फरीदाबाद: दिसंबर 2015 में मंडी से लगे घरों की तरह दीवार बनाने को लेकर कई लोगों पर मामला दर्ज किया गया था। मालुम हो कि डबुआ कालोनी अनाज मंडी परिसर के पास दिसंबर 2015 में मार्केट कमेटी ने एक दीवार खड़ी की थी जिस कारण सैकड़ों लोगों के घर के पिछले दरवाजे बंद हो गए थे। लोगों ने इसका विरोध किया था। पुलिस ने लाठीचार्ज किया था.
विरोध करने वालों में स्थानीय समाजसेवी लाल सिंह भी थे जिसकी वजह से पुलिस ने उनके खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया था. जब ये दीवार खड़ी की जा रही थी उसी समय दीवार देख राम प्रसाद के दिल ने धड़कना बंद कर दिया था। राम प्रसाद सर्दियों में जहां धुप में बैठते थे उस जगह वो दीवार नहीं देख पाए और उनके दिल ने काम करना बंद कर दिया। राम प्रसाद की मौत के बाद लोगों ने सड़क जाम किया था। कई लोगों पर मामला दर्ज किया गया था।
आज लाल सिंह ने अपने आपको पुलिस के पास सरेंडर कर दिया, उनके खिलाफ गैर-जमानती धाराएं लगाई गयीं थी जिसकी वजह से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
Post A Comment:
0 comments: