फरीदाबाद, 2 अप्रैल: एससी/एसटी एक्ट में बदलाव पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ बड़ी संख्या में दलित संगठनों ने आज भारत बंद का आह्वान का असर फरीदाबाद में भी देखा जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक सूत्रों के हवाले से खबर है कि दलित फरीदाबाद में प्रदर्शन के नाम हिंसा कर रहे हैं. शहर में कई जगहों पर जाम लगाया गया है और रेल भी रोके जाने की सूचना मिल रही है.
हरीश भाटिया नाम के युवक ने ट्वीट करके बताया कि दलित अधिनियम के नाम पर गुंडागर्दी कर रहे हैं. फरीदाबाद में पुराने गोलचक्कर से पहले पुलिस चौकी है और दलितों की हिंसा पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जा रही है.
Due to gundagardi in the name of SC/ST act, gundas R abusing, before OLD FARIDABAD Golchakker their is police chowki and no one is taking any action. Is this politics of what???— Hanish Bhatia (HKB) (@bhatiahanish191) April 2, 2018
plz take NA 🙏 @CPFaridabad @SSFbd @Rsofbd2012 @mlkhattar @cmohry @SeemaTrikha_BJP @VipulGoelBJP pic.twitter.com/sxT2w4ZlzJ
Post A Comment:
0 comments: