फरीदाबाद, 2 अप्रैल: एससी/एसटी एक्ट में बदलाव पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ बड़ी संख्या में दलित संगठन अधिनियम के नाम पर गुंडागर्दी कर रहे हैं. दलितों ने फरीदाबाद में खूब उपद्रव मचाया है.
जानकारी के मुताबिक़ कुछ उपद्रवियों ने पुलिस पर पत्थर बाजी की जिसमें 12 पुलिस कर्मी घायल हुए है। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि उपद्रवियों की पहचान की जा रही है उनके खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी। पुलिस प्रशासन ने फरीदाबाद में किसी भी तरह की अप्रिय घटना होने से पहले ही स्थिति पर काबू पाया है। कई जगह छोटी मोटी घटना हुई थी जिसपर तुरन्त काबू पा लिया गया था। शहर में स्थिति नियंत्रण है।
आपको बता दें कि पुलिस आयुक्त अमिताभ ढिल्लो ने सहायक पुलिस उपायुक्त फरीदाबाद, सभी थाना प्रबंधक, चौकी प्रभारी और क्राइम ब्रांच यूनिट को कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए निर्देश दिए थे। जिसके लिए करीब 2000 पुलिस बल तैनात किया गया था।
Post A Comment:
0 comments: