Followers

MLA नागेन्द्र भडाना और BJP का कमाल, NIT वालों के घर में आएगा फ़िल्टर वाटर, आयेंगे अच्छे दिन

mla-nagender-bhadana-water-booster-rajiv-colony-nit-filter-water

फरीदाबाद: NIT विधायक नागेन्द्र भडाना ने आज राजीव कॉलोनी में रैनीवेल पेयजल परियोजना के अंतर्गत मीठे पानी की पाइप लाइन को बूस्टर से जोड़ने के कार्य का निरिक्षण किया, इसका ट्रायल करके पानी की सप्लाई सुचारु रूप से शुरू की जायगी। 

अभी राजीव कॉलोनी में खारे पानी की सप्लाई होने के कारण लोगों  खरीदकर पानी पीना पड़ता है. रैनीवेल परियोजना शुरू होने से यह समस्या दूर हो जाएगी।

नागेन्द्र भडाना ने कहा कि पूर्व  मंत्री चाहते तो यह परियोजना राजीव कॉलोनी में पहले ही आ जाती पर उन्होंने ऐसा नही चाहा। भडाना ने कहा कि पीने का पानी उपलब्ध कराना मेरी पहली प्राथमिकता है. मैं नहीं चाहता गरीबों को खरीदकर पानी पीना पड़े. उसके लिये NIT 86 में स्पेशल रैनीवेल लाइन लायी गयी है जिसे सभी बूस्टर में पानी दिया जा रहा है. पानी इंसान कि अहम ज़रूरत है और उसका हक़ भी है.

भडाना ने कहा यह सब कार्य मुख्यमंत्री जी के आशीर्वाद रूपी फ़ंड से व माननीय केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल जी व केबिनेट मंत्री विपुल गोयल जी के सहयोग से ओर आप सभी के प्यार से हो रहे है. हरियाणा के इतिहास में पहली बार एक आशावादी मुख्यमंत्री आया है जो 90 विधानसभाओ में एक समान विकास कार्य करा रहे है. साथ ही भडाना ने कहा कि हरियाणा में खट्टर और देश में मोदी और अमित शाह के नेतृत्व में देश बदल रहा है. 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

NIT Faridabad

Post A Comment:

0 comments: