अगर कहा जाए कि फरीदाबाद गड्ढों का शहर है तो गलत नहीं होगा, कोई भी आदमी किसी एक सड़क का नाम नहीं बता सकता जिसपर गड्ढे ना हों, भारतीय जनता पार्टी की सरकार बने तीन साल हो गए, सभी विधानसभा क्षेत्रों का बुरा हाल है, आज हम प्याली चौक से हार्डवेयर रोड की हालत बता रहे हैं.
इस रोड पर इतने बड़े बड़े गड्ढे हैं विकास का ढोंग करने वाले नेताओं को शर्म आ जाएगी। हार्डवेयर चौक के थोडा पहले करीब 100 मीटर में गड्ढों की भरमार है, पूरा रोड टूटा हुआ है, रोजाना लाखों वाहन इस रोड से गुजरते है और गड्ढों में ढिचखोले खाते और सरकार को कोसते हुए निकल जाते हैं.
वापसी में भी रोड पर कई जगह बड़े बड़े गड्ढे हैं, पूर्व सरकार में इसी इलाके से रोजाना एक मंत्री भी गुजरते थे लेकिन उन्होंने रोड तो बनवाया लेकिन पांच छः महीनों से ज्यादा रोड चल ही नहीं पाया. वैसे फरीदाबाद में कोई भी रोड पांच छः महीनों से ज्यादा नहीं चल पाता. अब पता नहीं यह रोड कब बनेगा लेकिन इस रोड पर गुजरने वाले सिर्फ यही कहते हैं कि सभी नेता एक जैसे हैं, सभी सरकारें एक जैसी हैं. इस शहर का कुछ नहीं होने वाला।
Post A Comment:
0 comments: