Followers

वार्ड 7 के पार्षद वीर सिंह नैन और MLA भड़ाना ने शुरू किया इंटरलॉकिंग टाइल्स की सड़कों का निर्माण

bir-singh-nain-and-nagendra-bhadana-development-work-in-ward-7

फरीदाबाद, 18 नवम्बर: वार्ड 7 की जनता के लिए खुशखबरी है क्योंकि वार्ड के पार्षद बीर सिंह नैन और NIT विधानसभा के विधायक नागेन्द्र भड़ाना ने वार्ड 7 में मुख्य मंत्री मनोहर लाल द्वारा घोषित फ़ंड से इंटर्लाकिंग टाइल की सड़कों का शुभारम्भ किया। यह कार्य सनातन धर्म मंदिर वाली गली से लेकर बाबा दीप सिंह वाली गलियों तक होगा। यहाँ के निवासियों ने पार्षद बीर सिंह नैन और विधायक नागेन्द्र भड़ाना का फूल माला पहनकर स्वागत किया. 

इस विकास कार्य का उद्घाटन वहाँ पर मौजूद वरिष्ठ नागरिकों के कर कमलों द्वारा किया गया। पार्षद बीर सिंह नैन कहा की वार्ड में किसी प्रकार की समस्या नही रहने दूंगा, उन्होंने कहा कि वार्ड 7 में विकास कार्य के लिए राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और शहर के सांसद और केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर का शुक्रिया अदा करता हूँ, उन्हीं के सहयोग से यह काम शुरू हुआ है, उन्हीं की वजह से पार्षद फण्ड में विकास के लिए पैसा आ रहे हैं. उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के विधायक नागेन्द्र भड़ाना का भी शुक्रिया अदा किया.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

NIT Faridabad

Post A Comment:

0 comments: