Followers

निवर्तमान पार्षद ओमप्रकाश रक्षवाल ने फरीदाबाद की कई कालोनियों का किया दौरा

om prakash rakshwal, nigar nigam parshad, mcf faridabad, nagar nigam election faridabad
mcf-parshad-om-prakash-rakshwal-vizit-many-colonies-in-faridabad

फरीदाबाद 12 सितम्बर: निवर्तमान पार्षद एवं नेता भाजपा पार्षद दल ओमप्रकाश रक्षवाल का आज भट्टा कालोनी पार्ट 1, भट्टा कालोनी-2, सरपंच कालोनी लोगों ने नुक्कड़ सभाओं का आयोजन कर उनका जोरदार स्वागत किया और सभी कालोनीवासियों ने क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यो के लिए ओमप्रकाश रक्षवाल का आभार जताया। नुक्कड सभाओं को सम्बोधित करते हुए ओमप्रकाश रक्षवाल ने कहा कि आपका प्यार और सहयोग सदैव मुझे मिला है और यही प्यार और सहयोग की बदौलत क्षेत्र का विकास चहुमुखी रूप से हो रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किसी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जायेगी। ओमप्रकाश रक्षवाल ने कहा कि जहां केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कृष्णपाल गूर्जर ने क्षेत्र के विकास के लिए धन को आडे ना आने की बात कहीं है वही जिला महामंत्री देवेन्द्र चौधरी भी विकास कार्यो को प्राथमिकता से लेते हुए जनता की छोटी से छोटी जरूरत का पूरा ध्यान रखते हुए उसको हल करवा रहे है। 

रक्षवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सदैव जनता के साथ विश्वास कायम किया है यह बात जनता बखूबी समझ चुकी है। उन्होंने कहा कि आज देश व प्रदेश में एक समान और सभी वर्गो का चहुमुखी विकास हो रहा है। जनता आज भाजपा पर अपना विश्वास जता चुकी है।ओमप्रकाश रक्षवाल ने कहा िक सबका साथ सबका विकास के मूलमंत्र को लेकर विकास का सफर तेजी से चल रहा है और जनता भी खुश है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर, केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कृष्णपाल गूर्जर ने समुचे विकास को नई मिसाल देने का संकल्प लिया है औश्र इसी कडी में हमारे क्षेत्रों में तेजी से विकास कार्य हो रहे है। उन्होंन कहा कि विकास के लिए जनता का सहयोग सदैव हमारे साथ है और रहेगा इसका मुझे पूर्ण विशस है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अन्य विकास कार्यो को भी जल्द ही अमलीजामा पहनाकर जनता को सुख सुविधाएं मुहैया करायी जायेगी। इस मौके पर कामेश्वर चौबे, यशोदा डबराल, सतीश मंगला, राधेश्याम रावत , सुभाश नायक, इन्द्र सिंह, पवन, अवधेश सिंह, ब्रिजेश ठाकुर, सैकडों लोग उपस्थित थे।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: