Faridabad 17 September: फरीदाबाद के फतेहपुर तागा मे एक विवाहिता की मौत के बाद ससुराल वालों पर दहेज हत्या का केस सेक्टर-55 थाने में दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी काे लेकर मृतका के परिजनों ने कमिश्नर ऑफिस के सामने मेन रोड पर शव रखकर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही A C P राजेश चेची मौके पर पहुच गए। वहां जा कर आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।
समयपुर गांव निवासी बाला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि तीन साल पहले उसने अपनी बेटी प्रियंका की शादी फतेहपुर गांव निवासी नवीन के साथ की थी। आरोप है शादी के बाद से ही उसकी बेटी का पति नवीन, ससुर मांगेराम, सास सोना देवी, नवीन की चार बहने दहेज की मांग करने लगे। बीते 15 सितंबर को उनकी बेटी ने फोन कर बताया कि उसके ससुराल वाले दहेज के कारण उसके साथ मारपीट कर रहे हैं।
इसी दिन करीब दो बजे उनके पास फोन आया कि उनकी बेटी को फांसी लगाकर मार दिया है। सूचना मिलते ही वे तुरंत फतेहपुर तगा गांव पहुंचे। वहां उनकी बेटी की मौत हो चुकी है। बाला के कहा की उन्हें पूरा यकीन हे उसकी बेटी को इसके ससुराल वालों ने फांसी लगाकर मार दिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।


Post A Comment:
0 comments: