Followers

पंचशील कॉलोनी में ऑटो चालक को गोली मारी, हालत गंभीर

Panchsheel Colony, faridabad panchsheel colony, gundaraj in faridabad
auto-driver-shot-and-attacked-in-panchsheel-colony-faridabad

Faridabad 14 September: फरीदाबाद शहर में गुंडा राज में अपराधियो के हौंसले बुलंद है, हर दिन मारपीट, झगडे, लूट और मर्डर की घटनाएं  फरीदाबाद में हो रही है। भय के इस माहौल में शहरवासी स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे है। सेक्टर 37 सराय ख्वाजा की नवीन नगर पुलिस चौकी के अंतर्गत पंचशील कॉलोनी में देर रात एक युवक पर अज्ञात बदमाशो ने गोली चला दी।

उसके बाद बदमाशों ने घायल ऑटो चालक युवक अखिलेश सिंह पर चाकू से ताबड़तोड़ वार करके मौके से भाग गए। घायल युवक को बीके हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहाँ से उसे दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल के लिए रैफर कर दिया गया है। घायल ऑटो चालक के भाई बृजेश भी  इसी इलाके में लैब चलाते है उन्होंने जानकारी दी की

घायल ऑटो चालक के भाई बृजेश भी  इसी इलाके में लैब चलाते है उन्होंने जानकारी दी कि उनके बड़े भाई अखिलेश जो कि ऑटो चलाते है अखिलेश जब रात को अपने घर जा रहे थे तो दो बाइक सवार युवकों ने उनपर अचानक हमला बोल दिया पहले गोली चलाई जो अखिलेश के जांघ में लगी उसके बाद दोनों युवकों ने अखिलेश पर चाकू से वार कर गंभीर हालात में छोड़कर फरार हो गए।

अखिलेश को घायल अवस्था में फरीदाबाद के सिविल हॉस्पिटल बी के में भर्ती कराया लेकिन गंभीर हालात के चलते सबदरजंग दिल्ली  रैफर कर दिया गया है।  फरीदाबाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: