Faridabad 26 September: राजेश कुमार कुमार स्टेट आफिसर हुडडा फरीदाबाद की शिकायत पर थाना ओल्ड में अभियोग न0 376/16 धारा 332,353,186,447,427,506, आई.पी.सी. के अधीन अंकित हुआ। जिसमे शिकायतकर्ता ने बताया कि 25 सितम्बर को इंद्र पाल पुत्र श्री सलग निवासी गांव दौलताबाद फरीदाबाद, महेन्द्र पुत्र श्री दर्शन , शिशुपाल पुत्र बाबू, राजू पुत्र श्री रमेश, नरेश पुत्र श्री राजपाल द्वारा हनुमान बगीची हुडा जमीन सै0 19 ओल्ड फरीदाबाद पर शिकायतकर्ता के साथ मारपीट करने, सरकारी काम में बाधा डालने व जान से मारने की धमकी देने बारें अंकित कराया। आरोपीयों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाये। जिस पर पुलिस ने केस अकित कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
हुडा अधिकारी राजेश कुमार की पिटाई मिली जान से मारने की धमकी
faridabad news,old faridabad HUDA official Rajesh Kumar, beating and threatening to kill in old faridabad
YouTube पर Subscribe करने के लिए यहाँ क्लिक करें घंटी का बटन भी दबाएं, Contact 9953931171 dpsingh84@gmail.com, For News and Advertisement
Faridabad 26 September: राजेश कुमार कुमार स्टेट आफिसर हुडडा फरीदाबाद की शिकायत पर थाना ओल्ड में अभियोग न0 376/16 धारा 332,353,186,447,427,506, आई.पी.सी. के अधीन अंकित हुआ। जिसमे शिकायतकर्ता ने बताया कि 25 सितम्बर को इंद्र पाल पुत्र श्री सलग निवासी गांव दौलताबाद फरीदाबाद, महेन्द्र पुत्र श्री दर्शन , शिशुपाल पुत्र बाबू, राजू पुत्र श्री रमेश, नरेश पुत्र श्री राजपाल द्वारा हनुमान बगीची हुडा जमीन सै0 19 ओल्ड फरीदाबाद पर शिकायतकर्ता के साथ मारपीट करने, सरकारी काम में बाधा डालने व जान से मारने की धमकी देने बारें अंकित कराया। आरोपीयों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाये। जिस पर पुलिस ने केस अकित कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।


Post A Comment:
0 comments: