फरीदाबाद 19 अगस्त: फरीदाबाद NIT के इनेलो पार्टी के विधायक नागेन्द्र भड़ाना ने चुनावों से पहले क्षेत्र के सम्पूर्ण विकास का वादा किया था, उन्होंने कहा था कि मैं NIT विधानसभा को शहर की नंबर वन विधानसभा बनाकर दिखा दूंगा, उन्होंने इस क्षेत्र को नंबर वन तो बनाया लेकिन गन्दगी और पिछड़ेपन में, वैसे इसमें उनकी पूरी गलती नहीं है, कुछ गलतियां उससे पहले के विधायक और हरियाणा सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री शिव चरण लाल शर्मा की भी हैं जिनका ध्यान क्षेत्र के विकास पर गया ही नहीं, शायद इसी वजह से शिवचरणलाल शर्मा की हार भी हुई लेकिन नागेन्द्र भड़ाना को चुनकर भी क्षेत्र वासियों को कोई फायदा नहीं हुआ।
आज NIT क्षेत्र की सभी सड़कें वरसात होते की नहर बन जाती हैं, हर जगह नाले का गन्दा पानी भर जाता है और कई लोगों के घरों में भी नाले का गन्दा पानी भर जाता है, क्षेत्र की सड़कों से गुजरने में भी लोगों को डर लगता है, पता नहीं कब कौन सा गड्ढा उन्हें नाले के अंदर या सीवर में खींच ले जाए।
सबसे बुरा हाल 60 फ़ीट रोड पर है, पर्वतिया कॉलोनी के नजदीक स्थित 60 फ़ीट रोड पर करीब आधे किलोमीटर में पानी भर जाता है, इस पानी में बाइक सवार घुसने में भी डरते हैं, कारें अंदर जाते ही बंद हो जाती हैं, ऑटोवाले किसी तरह से पर हो जाते हैं और पैदल जाने यात्रियों के पार होने का तो सवाल ही नहीं उठता।
नागेन्द्र भड़ाना ने क्षेत्र के विकास के लिए बीजेपी से भी नजदीकी बनायी और इस क्षेत्र में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को बुलाकर विकास कार्यों की घोषणा भी करवाई लेकिन जब बीजेपी विधायक ही अपने क्षेत्रों में कोई विकास कार्य नहीं करवा पा रहे हैं तो इनेलो विधायक के लिए इस क्षेत्र में विकास कराना टेढ़ी खीर साबित हो सकता है, चिंता इस बात की है कि इस प्रकार की गन्दगी से मच्छरों के बढ़ने की आशंका है और डेंगू मलेरिया का गंभीर खतरा भी पैदा हो सकता है। अब देखते हैं कि आगे इनेलो विधायक कुछ करते हैं या वोटरों को निराश ही होना पड़ेगा।
देखें वीडियो
Post A Comment:
0 comments: