Followers

कांवड शिविर में डीसीपी सेंट्रल वीरेंद्र विज ने बांटे फल

Faridabad Naharpar, Naharpar News, DCP Central Faridabad, Virendra VIj, Kanwad Shivir, Kanwad Shivir in Faridabad,
dcp faridabad distributed fruits in kanwad shivir old faridabad

Faridabad, 31 July: कांवड शिविरों में शिव भक्त कांवडियों का हूजूम बढ़ता ही जा रहा है। पूरा शहर शिवमय हो गया है। हर तरफ कांवडियों की धूम मची हुई है। कांवडियों की सेवा के लिए शहर में जगह-जगह कांवड शिविर लगाए गए है, जहां लोग इन शिव भक्तों की सेवा कर पुण्य कमा रहे हैं। नहरपार खेडी पुल पर लगाए गए कांवड शिविरों में शिव भक्त कांवडियों की संख्या काफी अधिक हैं।

सोमवार को जलाभिषेक के कारण शहर में हर जगह कांवडिए ही कांवडिए दिखाए दे रहे हैं। खेडी पुल पर लगाए गए शिविरों में आज डीसीपी सैंट्रल वीरेंद्र विज ने कांवड शिविरों का दौरा किया। इस दौरान महमूदपुर के सरंपच भी मुख्य रूप से मौजूद थे। उन्होंने शिव भक्त कांवडियों को फल आदि वितरित किए। सरपंच ने कहा कि सावन का महीना भोले का महीना है इस माह में भगवान शिव अपने भक्तों पर विशेष कृपा बरसाते हैं। भगवान को प्रसन्न करने के लिए दूर-दूर से लोग जल लाकर भगवान शिव का अभिषेक करते हैं। शिव भक्त कांवडियों की सेवा करने से भी लोगों को वहीं पुण्य मिलता है जोकि जल लाने के ही बराबर है।

इस अवसर पर सतीश कसाना, विनोद भाटी, उत्तम कुमार, महिपाल सरपंच अमीपुर, सुरेंद्र, रविंद्र नागर कांवरा, योगेंद्र पहलवान भूपगढ़ नीमका ने भी शिव भक्तों को फल वितरित किए।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad Naharpar

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: