Followers

Faridabad News: पति से थी अनबन फिर भी पहली एनिवर्सरी पर गई गोवा, लाश भी नहीं देख पाए मायके वाले

nidhi-gupta-death-or-murder-in-goa

फरीदाबाद की रहने वाली निधि गुप्ता की एक साल पहले आकांश गुप्ता के साथ शादी हुई थी, शादी की पहली ही सालगिरह पर निधि के मायके वालों के पास एक ऐसी मनहूस खबर आई जिसे सुनकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई, जी! हाँ! निधि के मौत की खबर आई, निधि गुप्ता अपने पति आकांश गुप्ता के साथ अपनी पहली एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने गोवा गई थी, जहाँ उनकी मृत्यु हो गई. मायके वालों को निधि की हुई अचानक मौत का यकीन नहीं हो रहा है. निधि गुप्ता ओल्ड फरीदाबाद के अहीरवाड़ा की रहने वाली थी जबकि आकांश गुप्ता का परिवार फरीदाबाद में ही RPS सवाना सोसायटी में रहता है.

फरीदाबाद न्यूज़ से बात करते हुए निधि गुप्ता के मायके वालों ने बताया कि 'शादी के बाद से ही निधि गुप्ता ससुराल वालों के व्यवहार से परेशान रहती थी, उसके साथ जो भी गलत काम होता था, वह एक डायरी में नोट करती थी, यह डायरी फ़िलहाल मायके वालों के पास है, परिवार वालों ने यह भी बताया कि एनिवर्सरी पर निधि गोवा नहीं जाना चाहती थी, लेकिन उसका पति उसे जबरन ले गया. निधि के पति ने उसके मायके वालों को 28 अप्रैल की रात फोनकर उसके मृत्यु की जानकारी दी.

निधि की मृत्यु की जानकारी मिलने के बाद उसके मायके से कुछ लोग गोवा गए, गोवा पहुँचने के बाद जब उन्होंने निधि की डेड बॉडी देखी तो उन्हें यकीन नहीं हो रहा था कि यह निधि की नेचुरल डेथ है, निधि के मायके वालों ने बताया कि निधि के शरीर पर चोट के निशान थे, फेस पे ब्लड लगा हुआ था, निधि के मायके वालों ने आरोप लगाया कि इतना सब देखने के बावजूद गोवा पुलिस ने नेचुरल डेथ मानकर ही कार्यवाही की. हम लोगों की एक नहीं सुनी। 

निधि के मायके वालों ने आरोप लगाया कि गोवा में निधि की मृत्यु हुई या ह्त्या हुई, गोवा पुलिस ने इसकी जांच नहीं की, यहाँ तक कि गोवा पुलिस ने निधि-आकांश द्वारा बुक किये गए होटल के उस कमरे को भी चेक करने की जहमत नहीं उठाई, निधि के मायके वालों ने आशंका जताई है कि उसकी ह्त्या हुई है. 

 

निधि के मायके वालों ने बताया कि हम लोग निधि की डेड बॉडी फरीदाबाद लाना चाहते थे, ताकि आखिरी बार उसके माँ-बाप देख लें, लेकिन आकांश गुप्ता ने ऐसा नहीं करने दिया, वहीँ गोवा में ही उसने अंतिम संस्कार करवा दिया। 

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

2 comments:

  1. Ise ko to fassi honi cht

    ReplyDelete
  2. Hme insaf chaiye hmeri di ka liee please

    ReplyDelete