Followers

नीमका जेल में लोक अदालत के दौरान 27 विचाराधीन आरोपियों को रिहा किया: सीजेएम मंगलेश कुमार चौबे

Faridabad Nimka Jail Lok Adalat News

faridabad-nimka-jail-lok-adalat-27-kaidi-released

फरीदाबाद. 01 सितंबर। जिला एवं सत्र न्यायाधीश यशवीर सिंह राठौर  के दिशा निर्देशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदाबाद के सचिव  न्यायाधीश मंगलेश कुमार चौबे सीजेएम के मार्गदर्शन में जिला जेल नीमका में जेल लोक अदालत का आयोजन किया गया.

इस लोक अदालत में कुल 53 अपराधिक मुकदमे सुनवाई के लिए रखे गए जिसमें चोरी मारपीट आर्म्स एक्ट जैसे मुकदमे शामिल किए गए.

जेल लोक अदालत में सुनवाई के दौरान माननीय न्यायाधीश मंगलेश कुमार चौबे सीजेएम ने मौके पर ही कुल 23 मुकदमे निपटा दिए और 27 विचाराधीन आरोपियों को रिहा किया गया.

रिहा किए गए लोगों को माननीय न्यायधीश ने संदेश दिया कि वह गलत व अपराधिक संगति छोड़कर समाज की मुख्यधारा में आए और समाज के लिए काम करें अपने परिवार का ध्यान रखें और जिम्मेदार नागरिक बने इस लोक अदालत के सफल आयोजन में पैनल अधिवक्ता संजय गुप्ता अर्चना गोयल व प्रभात शंकर clerk शामिल थे।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

1 comments:

  1. दाद उपचार पर अनुभव रिपोर्ट
    मुझे 2 साल से जननांग दाद का पता चला है और मैं इसका इलाज ढूंढ रहा हूं। मैंने इस मंच पर एक महिला की गवाही पढ़ी, जो डॉक्टर अहमद उस्मान हर्बल मेडिसिन के साथ मधुमेह से ठीक हो गई थी, जिसमें डॉक्टर का आधिकारिक ईमेल पता भी शामिल था। मैंने डॉक्टर से उनके ईमेल के माध्यम से संपर्क किया, बहुत चर्चा और कुछ सवालों के बाद उन्होंने हर्बल दवा तैयार की और मेरा पता पूछा। 3 दिन बाद, मुझे हर्बल दवा मिली और उनके नुस्खे से मैंने 21 दिनों तक हर्बल दवा पिया। हर्बल दवा खत्म करने के बाद, मैं एक परीक्षण के लिए गया और मेरे रक्त में कोई वायरस नहीं पाए जाने पर मेरा आईजीजी परिणाम नकारात्मक पाया गया। डॉक्टर अहमद से संपर्क करें और अपने आप को ठीक होने दें। उसे ईमेल करें; drahmedusman5104@gmail.com या उन्हें एक व्हाट्सएप एसएमएस +14436204203 भेजें। उनके पास मधुमेह, हेपेटाइटिस, कैंसर, ल्यूकेमिया, फाइब्रोसिस के लिए हर्बल उपचार हैं

    ReplyDelete