Faridabad News 12 August 2021: क्राइम ब्रांच एनआईटी की टीम ने वाहन चोरी के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम राहुल है जो फरीदाबाद के एसजीएम नगर का रहने वाला है।
आरोपी के खिलाफ थाना मुजेसर में चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज है जिसमें 2 महीने पहले आरोपी ने एक मोटरसाइकिल चोरी की थी।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशा करने का आदि है और नशे की आपूर्ति के लिए उसने वाहन चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सहायता से आरोपी को चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ पूरी होने के पश्चात पुलिस द्वारा आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।
ReplyDeleteI was diagnosed as HEPATITIS B carrier in 2013 with fibrosis of the
liver already present. I started on antiviral medications which
reduced the viral load initially. After a couple of years the virus
became resistant. I started on HEPATITIS B Herbal treatment from
ULTIMATE LIFE CLINIC (www.ultimatelifeclinic.com) in March, 2020. Their
treatment totally reversed the virus. I did another blood test after
the 6 months long treatment and tested negative to the virus. Amazing
treatment! This treatment is a breakthrough for all HBV carriers.