Followers

ये आरोपी बलात्कार कर महिला की अश्लील तस्वीरें खींचकर संबंध बनाने के लिए करता था ब्लैकमेल, पढ़ें

Women Police Thana Central Faridabad arrested an accused name Sanjay who blackmailing a women, He rape and made sex tape of women, book under IT Act a
women-police-thana-central-faridabad-arrested-rape-accused
Women Police Thana Central Faridabad arrested an accused name Sanjay who blackmailing a women, He rape and made sex tape of women, book under IT Act and IPC 376.

Faridabad News 9 June 2021: पुलिस आयुक्त ओ पी सिंह द्वारा जिले में महिला विरुद्ध अपराध के दोषियों कि जल्द से जल्द पकड़ कर उन्हें उनके अंजाम तक पहुंचाने के दिशा निर्देशों के तहत कार्य करते हुए Women Police Thana Central  की टीम ने वर्ष 2020 से फरार चल रहे बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम संजय है जो बिहार के मधुबनी का रहने वाला है और वर्ष 2020 तक फरीदाबाद के सेक्टर 31 एरिया में रह रहा था। 

आरोपी की कपड़े की मशीन बनाने की फैक्ट्री है जिसमें पीड़िता कुछ समय पहले काम करते थी और वहीं पर महिला की जानकारी आरोपी के साथ हुई थी।

पुलिस को दी अपनी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वह कपड़े बनाने की फैक्ट्री में काम करती है। पीड़िता वर्ष 2018 से आरोपी को जानती है।

आरोपी ने महिला से संबंध बनाने के लिए उससे मिलना जुलना शुरू कर दिया और उसे अपने विश्वास में लेकर अपने साथ कमरे पर ले गया जहां पर उसने पीड़िता के साथ बलात्कार किया और उसकी अश्लील तस्वीरें खींच ली।

इसके पश्चात आरोपी महिला को ब्लैकमेल करने लगा और महिला से कहा कि यदि वह उसके पास नहीं आई तो यह तस्वीरें वह पीड़िता के पति को भेज देगा।

महिला आरोपी के सामने गिड़गिड़ाई कि वह यह तस्वीरें उसके पति को न भेजे। इसके पश्चात महिला ने आरोपी की फैक्ट्री से काम छोड़कर फरीदाबाद में कपड़े की कंपनी में काम करना शुरू कर दिया। 

आरोपी ने महिला से संपर्क करके उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने लगा।

जब महिला ने उसकी बात नहीं मानी तो आरोपी ने महिला की अश्लील तस्वीरें उसके पति के फोन पर भेज दी जिसके पश्चात महिला ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया।

पीड़िता की शिकायत के आधार पर Women Police Thana Central  में आरोपी के खिलाफ बलात्कार व आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

पुलिस आयुक्त ओपी सिंह ने मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए जिसके तहत Women Police Thana Central  प्रभारी इंस्पेक्टर गीता की अगुवाई में टीम ने आरोपी पर दबिश देनी शुरू कर दी।

वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया और जगह बदल-बदलकर रहने लगा। पुलिस टीम ने आरोपी के दोस्तों रिश्तेदारों के पास उसको तलाश करना शुरू कर दिया और अंततः आरोपी को पुलिस की कड़ी मशक्कत, तकनीकी व गुप्त सूत्रों की सहायता से फरीदाबाद के धीरज नगर से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपी को गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

पुलिस आयुक्त ओपी सिंह ने पीड़िता के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलवाकर पीड़िता को न्याय दिलवाया जाएगा। 

पुलिस टीम द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के लिए पुलिस आयुक्त ने टीम की हौसला अफजाई की और इसी प्रकार आरोपियों की धरपकड़ करके जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

2 comments:

  1. Hello viewers! Please share this for others to know about the cure for herpes1&2. I'm here to testify on how i was cured from HERPES 1&2 with the use of herbs. I got the herbs from Dr Odion and he gave me instructions on how to use it. I took the herbal product for a week and 5days after which i go for a blood test and the result was Negative. I waited for another two months and retested the result was still negative and my doctor told me I'm completely free from herpes1&2 and this Gladys my heart and i wish to share it for the benefit of those living with herpes1&2 to also get the herbs from Dr Odion and get cured just like me. You can contact Dr Odion on his Email: drodionherbalhome12@gmail.com or call him on his phone number and WhatsApp +2349019421176 also through his Dr Odion also have the cure on the following diseases HERPES, LUPUS, HPV, CANCER, DIABETES, SHINGLES,VAGINAL INFECTION, HSV1&2 and so many more.

    ReplyDelete
  2. Good luck to anyone reading this true life story of mine, I Was Diagnosed With type 2 Herpes Virus Last year, And I Was Looking For Solution To Be Cured Luckily I Saw Testimonies On How Dr Odion Cure Herpes Virus I Decided To Contact Dr Odion I Contacted Him He Prepared A Herbal Medicine Portion And Sent It To Me, I Started The Herbal Medicine For My Health. He Gave Me Step By Step Instructions On How To Apply It, When I Applied It As Instructed, I Was Cured Of This Deadly Herpes Within 2 weeks, I Am Now Herpes Negative. My Brother And Sister I No That There Are So Many People That Have The Same Herpes Virus Please contact Dr Odion To Help You Too, And Help Me To Thank Dr Odion For Cure Me, I’m Cured By Dr. Odion Herbal Medicine, His Contact Email: [drodionherbalhome12@gmail.com ] Or Cell Whatsapp Number +2349019421176 thank you

    ReplyDelete