फरीदाबाद, 12 मार्च 2021: थाना धौज पुलिस ने फरीदाबाद शहर में नशा तस्करी करने वाले एक आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल की है।
आरोपी की पहंचान आकिल गांव धौज फरीदाबाद के रुप में हुई है।
थाना प्रबन्धक ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली कि आरोपी आकिल के पास गांजा है जो बैचने कि फिराक में गांव धौज एरिया में घूम रहा है। जिस पर कार्यवाई करते हुए तुरंत अल्फलाह कॉलेज के पास नाका लगाकर उपरोक्त आरोपी को काबू किया गया है।
आरोपी ने बताया कि आरोपी गांजा पत्ती को मेवात से किसी अंजान व्यक्ति से खरीद कर लाया था। आरोपी ने गांजा बेचने का काम 2 महिने पहले से ही शुरु किया है। आरोपी गांजे कि पुडिया बनाकर बेच ता था।
पुलिस को आरोपी की तलाशी करने पर मौका से 260 ग्राम गांजा बरामद हुआ है।
आरोपी को आज पेश अदालत कर जेल भेजा गया।
Hello!!!
ReplyDeleteHow are you doing today, I guess your are doing well?
My name is Victoria, i was diagnosed of multiple diseases, herpes virus was among and i was meant to take drugs as prescribed by the medical doctors. One day, i came across a post on the internet that says, there is a solution to almost all your problems that there is a cure for herpes Virus then i tried it and it work perfectly. Contact the Doctor so that you can differentiate between Doctors.
E-mail: adeolasolutioncentre@yahoo.com E-mail: adeolasolutioncentre@gmail.com Call or whatsApp: +2348109528419