Followers

खुलासा: महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मरवा दी गोली और थाने में खुद दर्ज करवा दी FIR

Faridabad Azaz Khan Murder case Naveen Nagar police chowki arrested accused wife and her lover
tailor-ajaj-khan-murder-case-accused-wife-and-love-arrested

फरीदाबाद, 11 फरवरी: पल्ला थाना क्षेत्र में हुए एजाज खान मर्डर केस की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस चौकी नवीन नगर प्रभारी उप-निरीक्षक राकेश कुमार व उनकी टीम ने हत्या की मुख्य षड्यंत्रकरता मृतक की पत्नी को गिरफ्तार किया है।

इस मामले में दो आरोपियों मुकेश उर्फ भीमा व मोनू उर्फ मोहित को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। दोनों आरोपियों को 4 फरवरी 2021 को अदालत में पेश करके 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।

पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों ने हत्या की बात कबूली जिसमें मृतक की पत्नी और मृतक के भांजे का भी वारदात में शामिल होना पाया गया।  

आपको बता दें कि 22 जनवरी 2021 को पल्ला के रहने वाले टेलर एजाज खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 

मृतक की पत्नी ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उसका पति एजाज खान टेलर का काम करता है। 22 जनवरी की शाम किसी अनजान व्यक्ति ने उसके पति की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

महिला की शिकायत पर थाना पल्ला में हत्या और अवैध हथियार की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

पुलिस आयुक्त श्री ओ पी सिंह के निर्देशों पर कार्य करते हुए अपराधियों की धरपकड़ के लिए नवीन नगर चौकी प्रभारी उप-निरीक्षक राकेश कुमार की अगुवाई में टीम का गठन किया गया जिसमें एएसआई राकेश, एएसआई विक्रम, कांस्टेबल राजीव, कॉन्स्टेबल सन्नी, कॉन्स्टेबल अनुज, कॉन्स्टेबल जोगिंदर व महिला कॉन्स्टेबल बीना का नाम शामिल है।

पुलिस चौकी की टीम ने कड़ी मशक्कत करते हुए कई जगह छापेमारी की और गोली मारने वाले दोनों आरोपियों को 3 फरवरी 2021 को लक्कड़पुर से गिरफ्तार करके पुलिस रिमांड पर लिया।

पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से वारदात के बारे में गहनता से पूछताछ की गई और मुकेश उर्फ भीमा के दिल्ली के मकान से एक देसी कट्टा, दो जिंदा रौंद व एक खाली खोल बरामद किया गया व आरोपी मोनू उर्फ मोहित के कब्जे से वारदात में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल भी बरामद की गई।

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि मृतक एजाज की पत्नी और मृतक के भांजे पिंकू ने एजाज को मारने के लिए उन्हें 5 लाख रुपए देने की बात कही थी जिसमें से उसने 42 हजार रुपए एडवांस दे दिए थे और बाकी के काम होने के पश्चात मिलने वाले थे।

दोनों आरोपियों को दिए गए 42 हजार रुपए में से बचे हुए 4 हजार रुपए भी आरोपियों के कमरे से बरामद किए गए।

आरोपियों के कबूलनामे के पश्चात मृतक की आरोपित पत्नी को भी दिनांक 10 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया गया।

दरअसल 10 साल पहले 43 वर्षीय मृतक टेलर एजाज खान और 32 वर्षीय आरोपित महिला ने लव मैरिज की थी। इनके तीन बच्चे हैं। 

मृतक महिला का आरोपी भीमा, मोनू व मृतक एजाज खान के भांजे पिंकू के साथ अवैध संबंध चल रहे थे जिसका पता एजाज खान को चल गया था।

इसी वजह से पति पत्नी का आपस में कई बार झगड़ा भी हुआ। पति को रास्ते से हटाने के लिए पत्नी ने पति की हत्या का षड्यंत्र रचा और आरोपी पिंकू के साथ मिलकर आरोपी भीमा और मोनू को पैसे दिए थे।

आरोपी मुकेश उर्फ भीमा पुत्र ओमप्रकाश जैतपुर दिल्ली का रहने वाला है वहीं आरोपी मोनू उर्फ मोहित पुत्र रामेश्वर दयाल दिल्ली के मीठापुर का रहने वाला है।

दोनों आरोपियों भीमा व मोहित को अदालत में दोबारा पेश करके जेल भेज दिया गया है और आरोपित महिला को महिला सुधार गृह, करनाल भेज दिया गया है।

पुलिस द्वारा आरोपी पिंकू की तलाश की जा रही है जिसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

2 comments:

  1. Should you honestly desire to be free from the chains of sicknesses, call or write Doctor white now on >: OO2349091844595 and email:- drwhitethehivhealer@gmail.com , I’m Aldrich Rexton from Canada. How indebted I’m to this man called Doctor WHITE for being an instrument to cure me from HIV/AIDS and my youngest sister from HEPATITIS respectively. He was introduced to him by a Brazilian doctor based in U.K who have also benefited from his herbal viral cure 6years ago. He said to me “Doctor White is gifted, a man of few words and trusted. Call him and you will be glad you did” such words from a highly rated medical doctor prompted me to write him immediately out of curiosity. I told him about my sister and he opted to cure me before my sister this to him was to prove himself. He advised me on things to abstain from during the period of treatment and also go for a laboratory confirmation test after a stipulated time. I took the herbal cure as he prescribed and went for the test right there in the laboratory was my first day to have tears of joy and instantly i requested to purchase hepatitis cure for my kid sister which we tracked online and received in few days for this she takes me as her Idol after she’s cured, our joy is restored. I urged you to keep these contacts as life saving once being it herpes, Cancer, Depression or Diabetes. Save a life today and this will always bring you joy.
    Face book: Aldrich Rexton, Twitter @Aldrichrexton

    ReplyDelete
  2. Truly nature can heal it all. I can conveniently say this because I have walked down that road, I have been between the devil and the deep blue sea, I have seen the bad and the ugly in trying to get my life fixed not withstanding how many times I failed i was still determined to get healing because I was young and had dependants. Physicians told me to learn to leave with itching, pains and burnings and continue to take my pills even when they make me depressed. I decided to exploit more by stuffing the internet and researches behold i read a great testimonies of Dr. White {DRWHITETHEHIVHEALER@GMAIL.COM} Published by a sincere survival on national daily. Being a herbalist with a big heart the man I will always call dad and savior, we discussed and he vowed to saved me provided I tell others about him after which he sent me the cure through courier to be used twice daily for 2weeks. My only difficulty was one of the medicines was pretty bitter but Don’t just give up hopes now, keep faith, this man is anointed by the most high to help end your HERPES, other VIRUSES and BACTERIAL infections. Email him today or Watsapp +2349091844595 and thank heaven thereafter. Go through the tunnel it promises to give light at the end. For further guidance write me on {phynmarcel15@gmail.com}

    ReplyDelete