फरीदाबाद, 13 दिसंबर: पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कुछ जिलों से दिल्ली आये कृषि कानून विरोधी किसानों के धरने में काजू-बादाम, पिज्जा और बिरयानी का लंगर चल रहा था लेकिन अब एक दिन के लिए यह सब बंद हो जाएगा।
कृषि कानून विरोधी किसानों ने ऐलान किया है कि वह कल 8 घंटे की भूख हड़ताल करेंगे, इस दौरान ये लोग भोजन नहीं करेंगे। आन्दोलनकारी किसानों ने एक मत से यह फैसला लिया है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली जाम कर बैठे किसानों के लंगर में काजू-बादाम और पिज्जा का लंगर रोजाना चल रहा है जिसकी वीडियो नीचे दी गयी है -
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि किसानों के दो ग्रुप बन गए हैं, एक धड़ा मोदी सरकार के कृषि कानूनों का समर्थन कर रहा है तो दूसरा धड़ा कृषि कानूनों का विरोध कर रहा है और दिल्ली की सड़कों को जाम करके धरने पर बैठा हुआ है.
आज कृषि कानून समर्थक किसानों ने उत्तराखंड से दिल्ली पहुंचकर सरकार का समर्थन किया, किसानों ने कृषि मंत्री से कहा कि यह कानून किसानों के हक़ में है इसलिए इसे विल्कुल भी खारिज ना किया जाय.
किसानों का समर्थन पाकर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर खुश हुए और किसानों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप चिंता ना करें, सरकार इन कानून को विल्कुल भी वापस नहीं लेगी। यह कानून किसानों की लाइफ में बदलाव करेगा।
I was broken, rejected and almost lost all hope due to my 13 years of HIV infection. So I read about the doctor WHITE on a blog and wrote to him on Whatsapp Via: + 2349O91844595 and Email: drwhitethehivhealer@gmail.com, after hearing my story he sent me herbal remedies that cured me of HIV / AIDS. My doctor is still puzzled by the results of the laboratory investigations because I tested negative 4 times after using the drugs. I lost all shame because I am now free and my husband took me back. I testify that you will be cured of hepatitis, cancer, herpes or diabetes and others if you use his medicines. Don't be a victim, but be victorious.
ReplyDelete