Followers

अनंगपुर खूनी झील के पास मनोज भाटी के कातिलों ने बना रखा था गुप्त ठिकाना, CIA-30 ने ढूंढ निकाला

Faridabad Manoj Bhati murder accused caught near Anangpur Death Lake at Gupt Thikana

manoj-bhati-murder-accused-gupt-thikana-near-anangpur-death-lake

फरीदाबाद, 26 दिसंबर: मनोज भाटी हत्याकांड में शामिल 4 आरोपियों को क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 प्रभारी इंस्पेक्टर विमल कुमार की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है लेकिन इनकी गिरफ्तारी आसान नहीं थी क्योंकि इन आरोपियों ने अनंगपुर पहाड़ों के बीच स्थित खूनी झील के पास गुप्त ठिकाना बना रखा था जहाँ पर खाने-पीने और सोने का भी इंतजाम था.

ये आरोपी गुप्त ठिकाने पर ही सोते थे, शराब भी वहां से बरामद हुई है और चूल्हा रखकर भोजन भी पकाते थे. इन आरोपियों ने सोचा भी नहीं होगा कि खूनी झील के पास पुलिस इन्हें ढूंढ लेगी लेकिन क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 के प्रभारी इंस्पेक्टर विमल कुमार की टीम वहां भी पहुँच गयी और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मांगर के अशोक उर्फ़ पाटिल पुत्र पेमी, नंगला एन्क्लेव पार्ट 2 के विकास हरसाना पुत्र कमल, आया नगर दिल्ली के सोनू पुत्र विजेंदर और अनंगपुर के धर्मेन्द्र पुत्र बदलू राम का नाम शामिल है।

बता दे की वारदात के बाद पुलिस आयुक्त श्री ओ पी सिंह ने पर पुलिस उपायुक्त क्राइम, श्री मुकेश मल्होत्रा व् ACP क्राइम श्री अनिल यादव को आरोपियो की जल्द धरपकड के निर्देश देते हुए केस की प्रगती पर खुद नजर बनाए हुए थे।

सभी क्राईम ब्राचं अलग अलग टारगेट पर कार्य कर रही थी ,, मात्र 48 घंटे के अंदर ही 4 अपराधियों को गिरफ्तार करने में क्राईम ब्राचं 30 को सफलता मिली।

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि हत्या का कारण बंधवाड़ी गांव स्थित कूडा डंपिंग स्टेशन का ठेका था।

हत्या के समय आरोपी विकास हरसाना Manoj Bhati की हत्या में इस्तेमाल कोरोला गाडी चला रहा था और आरोपी अशोक उर्फ़ पाटिल फॉरचुनर गाड़ी में मनोज मांगरिया के साथ मौजूद था।

पुलिस उपायुक्त क्राइम श्री मुकेश मलहोत्रा ने प्रेसवार्ता के दौरान खुलासा करते हुए  बताया कि आरोपी धर्मेन्द्र निवासी अनंगपुर का सूरजकुंड खुनी झील के पास गुप्त ठिकाना है।

दिल्ली निवासी आरोपी सोनू ने अपनी छाती पर (GURU JI MAANGRIYA) गुदवाया हुआ है। और वारदात मे प्रयोग कोरोला गाड़ी भी ३नी की थी।

आपको बता दें कि वर्ष 2018 में राजनैतिक दल राजकुमार सैनी की पार्टी लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी से तिगांव विधानसभा से विधायक का चुनाव लड़ चुके मृतक मनोज भाटी जैसे ही दिनांक 23.12.2020 को अपने दोस्त सद्दाम के प्रोपर्टी डीलिंग ऑफिस से दिन में करीब 3 बजे अपनी गाडी स्कॉर्पियो में सवार होकर निकला तभी अचानक से 2 लग्जरी गाड़ियाँ एक टोयोटा कोरोला व् दूसरी टोयोटा फॉरचुनर मनोज भाटी की स्कार्पियो गाडी के पीछे लग गई और गाडियों में बैठे युवको ने मनोज भाटी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसे मोत के घाट उतार दिया था। जिसपर आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला थाना सेक्टर 31 में दर्ज किया गया था।

उच्च आधिकारियों के मगर्ग दर्शन  मे कार्य करते हुए इंस्पेक्टर विमल राय और उनकी टीम ने पूर्व मे भी कई बदमाशों को काबू |किया हैं। फरीदाबाद में रहकर उन्होंने काफी बदमाशों को सलाखों के पीछे भेजा है और कई बड़े मामले भी सुलझाए हैं। इसी तरह उन्होंने और उनकी टीम ने मेहनत से काम करते हुए मनोज भाटी हत्याकांड को सुलझाया है।

पूछताछ पर सामने आया कि मुख्य आरोपी विकास उर्फ़ विक्की व् अशोक उर्फ़ पाटिल को करीब 20 दिन पूर्व कई आपराधिक मुकदमों में पैरोल पर चल रहे अपराधी मनोज मांगरिया ने अपने ठिकाने पर बुलवाया था। जब वे वहाँ गए थे तो वहां पर सोनू, धर्मेन्द्र व् अन्य कई व्यक्ति मौजूद थे। वहीँ पर उन्होंने मनोज भाटी को ठिकाने लगाने की योजना बनाई थी।

योजना के तहत आरोपी विकास व् अपराधी मनोज मांगरिया के पडोसी आरोपी अशोक पिछले कई दिनों से मनोज भाटी की रेकी आरोपी सोनू के द्वारा दी गई कोरोला कार में सवार होकर कर रहे थे।

हत्या के लिए 4-5 शार्प शूटरो को बहार से बुलवाया गया था जो सभी 4-5 शार्प शूटरो को खाने पीने व् रहने की व्यवस्था आरोपी धर्मेन्द्र ने की थी।

हत्या वाले दिन जैसे ही उन्हें पता चला की मनोज भाटी अपने दोस्त सददाम के ऑफिस पर बैठा है वह तुरंत 2 गाडियों में सवार होकर वहा पहुँच गए और हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया।

हत्या के बाद सभी आरोपी दोनों गाडियों में सवार होकर यमुना की तरफ भाग गए व एक गाडी को पुलिस को गुमराह करने की नियत से  तिगाँव  ऐरिया में छोड़ दिया था। 

आरोपी अशोक @पाटिल ने गोली चलाई थी  आरोपी विकाश सहित गिरफ्तार 4 आरोपी  रैकी करने व वारदात में शामिल थे।

वारदात में मुख्य बदमाश मनोज मांगलिया भी शामिल था जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

क्राइम ब्रांच द्वारा बदमाशो को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा, पुलिस रिमाण्ड के दौरान  बदमाशो से वारदात में प्रयोग हथियार, फॉरचुनर गाड़ी और वारदात मे शामिल अन्य बदमाशो के ठिकाने के बारे पता कर वारदात के बारे मे गहनता से पूछताछ की जाएगी।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

1 comments:

  1. I was checking for solution in the internet when i miraculously came Across Dr USELU who is an american base herbalist that Cure Numerous individuals OF HERPES VIRUS (HSV 2) INFECTION, I was diagnosed of herpes virus Match 2nd 2017, then i contacted his Email:via (dr.uselucaregiver@gmail.com) and explained everything to him. He mailed me a herbal medication which i took for 2 weeks and was cured of my HERPES VIRUS totally after using his Herbal medicine, So My friend why wait and suffer from this horrible disease when there is someone like Dr USELU that can cure any type of virus and disease such as HIV/ CANCER/ HEPATITIS B VIRUS,LOW SPERM COUNT,ALS,LUPUS VIRUS. email Dr on (dr.uselucargiver@gmail.com) or Whats App him on ‭+2347052898482

    ReplyDelete