फरीदाबाद, 20 नवंबर: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के विज्ञापन टीवी चैनलों पर सबसे अधिक आते हैं, इन विज्ञापनों में केजरीवाल खुद को दिल्ली वालों का बेटा और भाई बताते हैं और उन्हें अपनी बात मानने के लिए कहते हैं. विज्ञापनों के लिए अरविन्द केजरीवाल खूब पैसा भी टीवी चैनलों को देते हैं.
केजरीवाल ने अब एक ऐसा दावा किया है जिसे सुनकर दुनिया हैरान है, अगर केजरीवाल की बात मानें तो पानी से भी कोरोना फैला है. अगर ऐसा है तो नदी, बाली, समुन्दर से भी कोरोना फ़ैल सकता है.
केजरीवाल ने कहा छठ पर्व तालाब में ना मनाएं, अगर कोई कोरोना संक्रमित व्यक्ति तालाब में घुसेगा तो कोरोना वायरस पानी में फ़ैल जाएगा और जितने लोग भी तालाब में घुसेंगे उन सबको कोरोना हो जाएगा।
अगर केजरीवाल की बात पर गौर करें तो अगर कोई संक्रमित व्यक्ति सप्लाई के पानी को छुएगा तो वह पानी जितने घरों में जाएगा तो जितने लोग उस पानी को छुएंगे उन सबको कोरोना हो जाएगा, इसी तरह से अगर कोई संक्रमित व्यक्ति नदी या समुन्दर में घुसेगा तो कोरोना नदी या समुन्दर में फ़ैल जाएगा और जितने लोग भी नदी या समुन्दर में घुसेंगे उन सबको कोरोना हो जाएगा।
अरविन्द केजरीवाल ने यह बयान इसलिए दिया है ताकि लोग छठ पर्व मनाने के लिए तालाब में ना उतरें लेकिन उन्होंने ऐसा दावा करके दुनिया को हैरान कर दिया, देखिये वीडियो -
Post A Comment:
0 comments: