Followers

Online Survey: फरीदाबाद के युवा और ईमानदार नेताओं के लिए खुशखबरी, अब दूसरों को मौका देगी जनता

online-survay-public-will-change-faridabad-leaders-in-next-election

फरीदाबाद, 16 अगस्त: लॉकडाउन और कोरोना के संकट के दौरान फरीदाबाद की जनता को अच्छे और नकारा नेताओं की पहचान हो चुकी है, सबको पता चल चुका है कि मुसीबत में किस नेता ने जनता की मदद की और कौन सा नेता अपने घरों में बैठकर तमाशा देखते रहे.

जनता के मूंड को देखते हुए हमने फरीदाबाद के सबसे मशहूर, सबसे अधिक पढ़े जाने वाले और सबसे अधिक फॉलो किये जाने वाले सोशल मीडिया चैनल Faridabad Latest News के फेसबुक पेज पर ऑनलाइन सर्वे किया जिसका नतीजा आ चुका है.

हमने ऑनलाइन सर्वे में पूछा - फरीदाबाद के नेताओं - मौजूदा, पार्षद, विधायक आदि.. अच्छा काम कर रहे हैं या अबकी बार दूसरों को मौका देंगे।

जवाब में सिर्फ 9% लोगों ने कहा कि मौजूदा जनप्रतिनिधि अच्छा काम कर रहे हैं, 91% लोगों ने कहा कि - अब दूसरों को मौका देंगे।



कहने का मतलब ये है कि फरीदाबाद की जनता अब दूसरों को मौका देने का मन बना रही है इसलिए युवा नेताओं और ईमानदारी से जनता की सेवा करने वालों को भी आगामी नगर निगम और अन्य चुनावों में जीत मिल सकती है.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: