Followers

Haryana Corona Update: 19 कोरोना मरीज बढे और 1 की मौत, 2194 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट पेंडिंग

haryana-corona-update-2-may-19-positive-patient-increased-1-dead

फरीदाबाद, 2 मई: हरियाणा में कोरोना मरीजों के बढ़ने का सिलसिला जारी है, आज शाम की अपडेट में 19 मरीज बढ़ गए हैं. अब तक 14 विदेशियों को लेकर 376 कोरोना मामले सामने आये हैं और कुल 5 मरीजों की मौत हुई है.

आज 19 कोरोना मरीज सामने आये हैं  जिसमें से 6 गुरुग्राम और 6 मरीज झज्जर में आये हैं.

अब तक 369 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 242 मरीज ठीक हो चुके हैं और 129 एक्टिव मरीजों का इलाज किया जा रहा है. इसके अलावा 2194 लोगों की रिपोर्ट पेंडिंग है.

पूरा रिजल्ट टेबल में दिया गया है -

haryana-corona-update
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Haryana

Post A Comment:

0 comments: