फरीदाबाद 6 मई 2020: कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ हरियाणा सरकार ने काफी दिनों से अपनी पूरी ताकत झोंक रखी थी लेकिन खजाना खाली होने की वजह से सरकार की परेशानी बढ़ गई थी.
खैर अब गरीबों ने शराब खरीद कर सरकार को मालामाल करना शुरू कर दिया है आज से फरीदाबाद सहित हरियाणा के तमाम जिले में शराब के ठेके खुल गए हैं और काफी महंगे दामों में दारू बेची जा रही है.
देसी पव्वा ₹80 में बिक रहा है जबकि बियर का दाम ढाई सौ रुपए है. आज सुबह से ही लाइन लगाकर दारू और बियर खरीद रहे हैं.
आज शराब के ठेकों पर लगी लंबी-लंबी लाइनें इस बात का सबूत दे रही है कि जनता के पास अभी बहुत पैसा है और लॉक डाउन के बाद भी गरीबों के पास पैसे की कमी नहीं है शायद यही वजह है कि ₹50 का पव्वा सी रुपए में खरीदा जा रहा है और ₹140 की बीयर ढाई ₹100 में खरीदी जा रही है.
Post A Comment:
0 comments: