फरीदाबाद 29 मई: फरीदाबाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बेतहाशा बढ़ती जा रही है, 29 मई की शाम की अपडेट में फरीदाबाद में 31 कोरोना मरीज सामने आऐ हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 307 हो चुकी है।
अब तक फरीदाबाद जिले में 11504 लोगों का सैम्पल टेस्ट किया जा चुका है जिसमें से 307 मरीज पॉजिटिव आये हैं जबकि 10500 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है, 701 लोगों की रिपोर्ट वेटिंग है।
Post A Comment: