Followers

फरीदाबाद में 31 कोरोना मरीज बढे, कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 307, मृतकों की संख्या 8

faridabad-corona-update-29-may-2020-total-31-positive-patient-news

फरीदाबाद 29 मई: फरीदाबाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बेतहाशा बढ़ती जा रही है, 29 मई की शाम की अपडेट में फरीदाबाद में 31 कोरोना मरीज सामने आऐ हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 307 हो चुकी है। 

अब तक फरीदाबाद जिले में 11504 लोगों का सैम्पल टेस्ट किया जा चुका है जिसमें से 307 मरीज पॉजिटिव आये हैं जबकि 10500 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है, 701 लोगों की रिपोर्ट वेटिंग है। 

फरीदाबाद के लिए राहत की बात ये है कि 307 पॉजिटिव मरीजों में से 138 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 114 लोग हॉस्पिटल में भर्ती हैं। इनमें से 47 लोगो में कोरोना के लक्षण ना होने की वजह से ये लोग होम आइसोलेशन में रखे गए हैं। 8 मरीजों की मौत हो गई है.

faridabad-corona-update
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment: