Followers

मास्क लगाने का दिखावा ना करके होना पड़ेगा सीरियस, वरना हो जाएगा कोरोना संक्रमण

ballabhgarh-mla-minister-moolchand-sharma-not-wear-mask-meeting

बल्लभगढ़, 12 अप्रैल। कोरोना वायरस से फ़ैली महामारी से पूरी दुनिया परेशान है, भारत में भी ये बीमारी फैलती जा रही है, फरीदाबाद में भी खतरनाक रूप से यह बीमारी बढ़ रही है इसलिए फरीदाबाद, पलवल, नूह, गुरुग्राम को हरियाणा सरकार ने रेड जोन में रखा है.

फरीदाबाद प्रशासन ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है क्योंकि किसी को किसी से भी कोरोना वायरस संक्रमण हो सकता है लेकिन फरीदाबाद के कुछ लोग अभी भी इस बीमारी को लेकर सीरियस नहीं हैं, फोटो में आप देख सकते है, बल्लभगढ़ के विधायक और परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कुछ लोगों से मिलते वक्त कोई मास्क नहीं लगा रखा है, दिखाने के लिए मुंह से गमछा पकड़ रखा है जबकि कोरोना वायरस अधिकतर नाक के जरिये ली गयी सांस से फेफड़े में प्रवेश करता है, मुंह के जरिये अंदर जाने के चांस कम होते हैं. इसी प्रकार से उनसे मिलने आये कई लोग मास्क तो लगाए हैं लेकिन नाक को नहीं ढका है, एक ने तो मास्क ही नहीं लगाया है. अब मान लो इसमें से अगर कोई संक्रमित व्यक्ति होता तो वह मंत्रीजी सहित कई लोगों को संक्रमित कर चुका होता।

आपको बता दें कि ऑल फरीदाबाद ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की तरफ से 7 लाख 76 हजार रुपये की धनराशि  कोविड-19 के मद्देनजर सहायता के तौर पर प्रदान की गई। इस सहायता धनराशि मे से  2 लाख 76 हजार का चेक मुख्यमंत्री  हरियाणा कोरोना रिलीफ फण्ड में और 5 लाख का चैक रेडक्रॉस में दिया गया।

परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा ने कहा कि कोरोना जैसी विश्व महामारी से  निपटने के लिए जनता प्रशासन का सहयोग करे। उन्होंने कहा कि अपने आस-पास कोरोना जैसे लक्षण मिलने पर प्रशासन को इसकी सूचना दे। ताकि ऐसे व्यक्तियों को आइसोलेट किया जा सके।  

इस मौके पर परिवहन मंत्री ने ट्रांसपोर्टरों का धन्यवाद जताया। उन्होंने कहा कि सरकार सभी तरह के प्रयास कर रही है, कि कोरोना से प्रदेश ही नही बल्कि देश के सभी नागरिकों को बचाया जा सके।

परिवहन मंत्री ने कहा की सरकार दुःख की घड़ी में मदद करने वालो को नही भूलेगी। आज सभी धार्मिक और सामाजिक संस्थाओ की भागीदारी के कारण ही सरकार के हाथ मजबूत है। मूलचन्द शर्मा ने सभी प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी प्रदेशवासी मुख्यमंत्री मनोहर लाल  द्वारा जारी लॉकडाउन की बात का पालन कर रही है। मंत्री ने कहा कि सरकार प्रदेश वासियों के हित के लिए दिन-रात कार्य कर रही है।

ट्रांसपोर्टर प्रधान सुरेश शर्मा, इंदर लाल, पुरुषोत्तम कपिल, महावीर सैनी ने परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा को आज रविवार को  उनके दफ्तर आकर ये चैक सौंपा।

प्रधान सुरेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कोरोना की वजह से जो संकट आया है। उससे निपटने के लिए उन्होंने ये सहायता राशि सरकार को सौंपी है। प्रधान सुरेश शर्मा ने बताया कि उन्होंने 5 लाख की राशि जिला रेड क्रॉस सोसाइटी में भी सहायता रूप में प्रदान की  है। जिला प्रशासन हर स्तर पर कोरोना वायरस से निपटने के लिए कार्य कर रहा है।

 हमारी नेताओं और समाजसेवियों से अपील है कि मास्क से मुंह और नाक को सही से ढकें और किसी से भी मिलते वक्त नाक से मास्क ना हटाएँ, अगर मास्क से दिक्कत हो तो रूमाल या गमछे का इस्तेमाल करें।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Ballabgarh

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: