Followers

NIT फरीदाबाद विधानसभा, सरूरपुर चौक पर खुला है सीवर होल, MCF तुरंत बंद करें, दुर्घटना रोके

faridabad-sarurpur-chowk-sewerage-hole-open-may-cause-accident

फरीदाबाद, 22 मार्च: NIT-86 विधानसभा में सरूरपुर चौक के पास सीवर का ढक्कन खुला है जिसकी वजह से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है.

नगर निगम से अपील की जाती है कि इस ढक्कन को तुरंत ढकें वरना मुख्य मार्ग होने की वजह से यहाँ पर कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है.

पुलिस ने यहाँ पर रेड बैरियर लगा दिया है लेकिन अगर किसी ने इसे हटा दिया तो बड़ी दुर्घटना हो जाएगी क्योंकि यह ढक्कन एकाएक किसी को दिखाई नहीं पड़ेगा, इसलिए नगर निगम तुरंत इसे ढकने का प्रयास करे.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: