Followers

दंगाइयों की गोली के शिकार पुलिसकर्मी रतनलाल को मोदी सरकार देगी 1 करोड़ का मुआवजा, शहीद का दर्जा

modi-sarkar-give-rs-1-caror-compensation-to-martyr-ratanlal-family

नई दिल्ली, 26 फ़रवरी: दिल्ली के दंगे के दौरान कानून व्यवस्था बनाने में लगे हेड कॉन्स्टेबल रतनलाल को जिहादी दंगाइयों ने गोली मार दी जिसकी वजह से पूरा देश दुखी हो गया है. हेड कॉन्स्टेबल रतनलाल को दिल्ली के जफराबाद में गोली मारी गयी। 

मोदी सरकार ने रतनलाल के परिवार की मदद करने का ऐलान किया है, उनके परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक मदद और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिलेगी। उन्हें शहीद का दर्जा भी मिलेगा। 

प्रधानमंत्री मोदी भी दिल्ली के हालात पर नजर बनाये हुए हैं, आज NSA अजीत डोभाल ने दंगा प्रभावित क्षेत्रो का दौरा किया और वहीँ की जनता की परेशानी सुनी। 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शहीद हेड कॉन्स्टेबल रतनलाल करीब 42 साल के थे, वह अपने पीछे पत्नी और तीन बच्चे, दो बेटी एक बेटा छोड़ गए हैं। उन्होंने 1998 में पुलिस की ड्यूटी शुरू की थी और ACP गोकुलपुरी के ऑफिस में तैनात थे। 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Delhi News

Post A Comment:

2 comments:

  1. दिल्ही के दंगोंका मुखिया शातिर फर्जीवाल
    ======================
    दिल्ही के दंगोंका मुखिया शातिर फर्जीवाल ये वो ही इंसान है जो अपने बच्चो की जूठी कसम खाता है जाहिरमे फिर बाद में पलट जाता है ,ये वो हिन् बौद्धिक आतंकवादी है जो सत्तामे आये तो गाडी बँगला नहीं लेनेकी बात करके जैसे सत्तामे आता है सबसे ज्यादा सुविधा वाला बँगला और सिक्युरिटी लेता है ये वोही इंसान है टीवी चॅनलके इंटरव्यू में चुनाव नहीं लड़नेकी बात करता है और पॉलिटीकस्मे नहीं आनेकी बात करता है लेकिन जैसा चांस मिला तो पॉलिटिक्स में आ गया ,ये वोही इंसान है जो शिला दीक्षित के भ्रस्टाचारकी फ़ाइल लेके घूमता था और उनके जेलमे डालनेकी बात करता था लेकिन जैसे सत्तामे आया तो उसने खुदने भ्रस्टाचर करनेका शुरू करदिया और शिलाजीके साथ दोस्ती कर दी ये वोही इंसान था जो पंजाबके नशा माफ़ियाओको जेलमे डालनेकी बात करता था फि सत्तामे आया तो उनके साथ भागीदारी कर्ली ये वो ही इंसान है वालोको जूते वचन ,आश्वासन देके उनके साथ विस्वास का भग्न करके कोई वादा नहीं निभाया और खुद ही भ्रस्टाचारिओका और आतंकवादियोका मुखिया बन गया और दिल्ही को एक नर्क बना दिया है इनकी जुठ की राजनीति करकर सत्ता में बैठ गया है आज दिल्हीके उनके ४०-४५ ऍम अल ऐ जो चुन क्र आये है सभी का ट्रेक रेकॉर्ड क्रिमिनल से जुड़ा हुवा है आज दिल्ही को दहलाके अब वो मगर के आँसू निकाल के लोगोको फिरसे मुर्ख बनाने निकले है और ये दिल्ही के दन्गोकि गगरी किसी ऑरके सर पर फोड़ने को निकले है निर्दोष लोगोका खून बहाके समाजमे ज़हर गोलके अपनी रोटियों शेक रहा है
    ===प्रहलादब है प्रजापति ,,,,,,२७ / २ / २०२०

    ReplyDelete