नई दिल्ली, 27 फ़रवरी: सेना के पूर्व मेजर सुरेंद्र पुनिया ने अरविन्द केजरीवाल पर बड़ा सवाल दागते हुए कहा कि केजरीवाल ने अभी तक भी ताहिर हुसैन से इस्तीफ़ा नहीं लिया। क्यों ? क्योंकि उनको/उनकी स्वच्छ राजनीति वाली पार्टी को लगता है कि क्या पता कुछ गले ओर काटने से, कुछ क़त्ल ओर करने से, कुछ पेट्रोल बम और पत्थर ओर फेंकने से CAA का क़ानून हट जाये! ताहिर हुसैन तो तुरुप का पत्ता है सर जी का.
केजरीवाल ने अभी तक भी ताहिर हुसैन से इस्तीफ़ा नहीं लिया— Major Surendra Poonia (@MajorPoonia) February 27, 2020
क्यों ?
क्योंकि उनको/उनकी स्वच्छ राजनीति वाली पार्टी को लगता है कि क्या पता कुछ गले ओर काटने से,कुछ क़त्ल ओर करने से,कुछ पेट्रोल बम और पत्थर ओर फेंकने से CAA का क़ानून हट जाये !
ताहिर हुसैन तो तुरुप का पत्ता है सर जी का
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले ताहिर हुसैन के घर का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें पार्षद खुद अपने हाथों में डंडा ले रखा था और उनकी छत से पथरबाजी हो रही थी, ड्रोन से मिली फोटो में उनकी छत पर पेट्रोल बम, तेजबा बम कर पत्थर दिखाई दिए थे.
इस घटनाक्रम को देखकर मेजर पुनिया ने ट्वीट किया - केजरीवाल के ख़ास AAP के काउन्सिलर Tahir Hussain और उसके लोगों ने मिलकर IB के अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या की सिसोदिया-हम शाहीन बाग़ की साथ हैं. अम्मानतुल्ला-जामिया दंगों में शामिल था. अब भी कोई शक है कि दिल्ली में किसने आग लगा रखी है? AAP आतंकवादियों का नया स्लीपर सेल हो गया.
केजरीवाल के ख़ास AAP के काउन्सिलर Tahir Hussain और उसके लोगों ने मिलकर IB के अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या की— Major Surendra Poonia (@MajorPoonia) February 26, 2020
सिसोदिया-हम शाहीन बाग़ की साथ हैं
अम्मानतुल्ला-जामिया दंगों में शामिल था
अब भी कोई शक है कि दिल्ली में किसने आग लगा रखी है ?
AAP आतंकवादियों का नया स्लीपर सेल हो गया 😞 pic.twitter.com/dFq0JACTKT
Post A Comment:
0 comments: