Followers

दिल्ली जाफराबाद के CAA विरोधी दंगाइयों ने फौजी पर किया तेज़ाब से हमला

delhi-riot-caa-protester-dangai-attack-crpf-jawan-with-tejab-news

नई दिल्ली: दिल्ली में CAA विरोधी दंगाइयों में जगह जगह पथरबाजी, आगजनी, दंगा और फसाद शुरू कर दिया है, पहले ये लोग पुलिस पर पथरबाजी करके अपने अंदर फैली नफरत का  इजहार कर रहे थे लेकिन अब इन्होने फौजियों पर तेजाब से हमला शुरू कर दिया है, आज दिल्ली के जाफराबाद में  CAA विरोधी दंगाइयों ने CRPF के फौजी पर तेज़ाब से हमला कर दिया।

अब तक 11 लोगों की मौत

GTB हॉस्पिटल से मिली सूचना के अनुसार अब तक 11 लोगों की मौत हुई है जबकि 180 से अधिक लोग घायल हैं. मरने वालों में एक पुलिसकर्मी भी शामिल है जिनका नाम रतन लाल सिंह है. घायलों में 56 पुलिसकर्मी हैं जबकि 130 नागरिक हैं जिनका कई अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है.

दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में हिंसाग्रस्त इलाकों में पर्याप्त पुलिस बल पहुँच चुका है, परेड मार्च निकाला जा रहा है, हम दंगाइयों और उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करेंगे। दिल्ली में अधिक तनावग्रस्त क्षेत्रों - चांदबाग, करावलनगर, मौजपुर और जाफराबाद में कर्फ्यू लगा दिया गया है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Delhi News

Post A Comment:

2 comments:

  1. किया ये शान्तिदूत है केजरीवाल के

    ReplyDelete
  2. विरोध मे रास्ता देना होगा सविधानिक यह भी अधिकार है

    ReplyDelete