फरीदाबाद, 19 फ़रवरी: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ऐलान किया है किअगर जनहित के कामों में लापरवाही सामने आई तो दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के नागरिकों की समस्याओं का समाधान करना हमारी सरकार की प्राथमिकता है।
उन्होंने रोहतक दौरे पर जनता से मुलाकत करते हुए कहा कि भाजपा की राज्य सरकार सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के मूलमंत्र के आधार पर काम कर रही है. उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों से जनता की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि राज्य सरकार ने समाज के अभी वर्गों के सामान विकास के साथ साथ भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था की स्थापना भी की है, प्रदेश में सुशासन प्रदान करने के लिए अंत्योदय सरल केंद्रों के माध्यम से अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है.
Gram panchayat ke sarpancha voto ke chakkar m apne Man mutabik kary Kr rhe agale chunaw jeetane ke chakkr m bahut bura haal h haryana ke faridabad ke gaavo ka Man Chaha jisko kota De diya Man chaha jis pr singneture kr diye, I'm mahavir from faridabad, manav adhikar surksha sanrkshan organization Black upadhayaksh
ReplyDelete