Followers

मंत्री मूलचंद शर्मा के हाथों में आयी पॉवर, बल्लभगढ़ में अपराध, चोरी-दलाली-लूट पर लगाएंगे लगाम

minister-moolchand-sharma-become-powerfull-ballabharh-crime-may-reduced

फरीदाबाद: मूलचन्द शर्मा पिछली बार भी भाजपा विधायक चुनकर आये थे लेकिन बल्लभगढ़ मर्डर, अपराध, लूट, भ्रष्टाचार और दलाली के लिए बदनाम रहा. मूलचंद शर्मा इन बीमारियों का इलाज नहीं कर पाए लेकिन इस बार वह हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री बन गए हैं, अब उनके हाथों के पॉवर आ गयी है तो हो सकता है कि वह बल्लभगढ़ में अपराध, चोरी-दलाली-लूट पर लगाम लगवा दें और बल्लभगढ़ की जनता के अच्छे दिन आ जाएं।

मूलचंद शर्मा लगातार दूसरी बार विधायक बने हैं, बल्लभगढ़ की जनता ने इस बार उन्हें एकतरफा वोट देकर 40 हजार से भी अधिक मार्जिन ने उन्हें चुनाव जिताया है, बल्लभगढ़ की जनता ने बड़े अरमानों के साथ उन्हें इतनी बड़ी जीत दिलाई थी इसलिए अब मूलचन्द शर्मा के कन्धों पर बड़ी जिम्मेदारी आ गयी है.

बल्लभगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा अब कैबिनेट मंत्री बन चुके हैं. उन्हें कुल चार मंत्रालय मिले हैं जिसमें 2 विभाग काफी दमदार हैं.

मूलचंद शर्मा को परिवहन, खनन और भू-विज्ञान, स्किल डेवलपमेंट एंड इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग, आर्ट्स एंड कल्चरल अफेयर्स मंत्रालय मिले हैं
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Ballabgarh

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: