Followers

बड़खल विधानसभा में अब वायरल होने लगे धर्मबीर भड़ाना, पांच साल की समाजसेवा का असर शुरू

dharambir-bhadana-badkhal-vidhansabha-aap-candidate-shiv-durga-vihar

फरीदाबाद, 14 अक्टूबर: आप प्रत्याशी धर्मबीर भड़ाना बड़खल विधानसभा में काफी मजबूत दिख रहे हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने पिछले पांच साल से जनता की सुख और दुःख में सेवा की है, स्कूल, अस्पताल और भ्रष्टाचार के खिलफा जनता की आवाज उठायी है। 

जनता को भूलने की आदत है इसलिए चुनाव में धर्मबीर भड़ाना की समाजसेवा को भूल रही थी लेकिन जब जनता को याद दिलाया गया तो जनता समझ गयी कि अगर हमने धर्मबीर भड़ाना जैसे नेता को घर बिठा दिया तो हमारे लिए आवाज कौन उठाएगा। 

कल शिव दुर्गा विहार, ब्लॉक डी में नुक्कड़ सभा के दौरान स्थानीय निवासियों ने धर्मवीर भड़ाना को विजयी बनाने का आशीर्वाद दिया। धर्मबीर भड़ाना ने भी सभी कार्यकर्ता एवं कॉलोनी वासियों को इस प्यार उत्साह के लिए धन्यवाद किया। 

dharambir-bhadana-badkhal-vidhansabha
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Election

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: