Followers

बाईपास रोड पर साहूपूरा गांव के पास शराबी कार चालक ने मारी सांड को टक्कर, सांड की मौत

faridabad-bypass-road-swift-car-driver-hit-sand-near-sahupura-village

फरीदाबाद: बाईपास रोड पर साहू पुरा गांव से आगे सीएनजी पंप के पास आज एक स्विफ्ट कार चालक ने , एक सांड को टक्कर मार दी जिसके बाद सांड की मौके पर ही मौत हो गई. 

वहां उपस्थित लोगों ने बताया कि कार चालक ने शराब पी रखी थी जिसकी वजह से वह अपने होशो हवास में नहीं था और इसी वजह से उसने सांड को जोरदार टक्कर मार दी.

कार का नंबर HR26-AR2001 है. पुलिस ने मौके पर आकर आरोपी कार ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया.

कार और सांड के बीच में टक्कर होने के बाद कार के आगे का हिस्सा भी काफी क्षतिग्रस्त हो गया हालांकि शराबी ड्राइवर की जान बच गई. 

मृतक सांड को तिगांव गौ रक्षा दल के जीतू नागर, अंकित नागर, सुमित नागर, नितिन नागर, मुकुल नागर और अन्य कार्यकर्ताओं ने अंतिम संस्कार किया.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: