Followers

हाजी करामत अली की रैली में उमड़ी भीड़, अगर बसपा से टिकट मिली तो BJP की जीत पक्की, पढ़ें क्यों

bsp-leader-hazi-karamat-ali-rally-nit-vidhansabha-86-good-for-bjp

फरीदाबाद: बसपा नेता हाजी करामत अली ने आज NIT विधानसभा क्षेत्र में एक रैली करके बहुजन समाज पार्टी से टिकट की दावेदारी की. उनकी रैली में बढ़िया भीड़ जुटी जिसे देखकर कहा जा सकता है कि बसपा से वह अच्छे उम्मीदवार साबित हो सकते हैं. रैली में उनके समर्थकों ने उनके लिए टिकट की मांग की.

हाजी करामत की बढ़िया रैली से भाजपा पार्टी खुश है क्योंकि अगर हाजी करामत अली को बसपा से टिकट मिली तो भाजपा की जीत और आसान हो जाएगी.

पिछले विधानसभा चुनाव में NIT विधानसभा ने नगेंदर भड़ाना की जीत हुई थी जबकि दूसरे स्थान पर कांग्रेस उम्मीदवार शिव चरण लाल शर्मा थे, तीसरे स्थान पर भाजपा उम्मीदवार यशवीर डागर थे. इस बार नगेंदर भडाना भाजपा में आ गए हैं. NIT से इस बार भाजपा के संभावित उम्मीदवार - यशवीर डागर, नगेंदर भडाना, नीरा तोमर, बैजू ठाकुर, अनिल प्रताप सिंह जैसे नेताओं में से चुना जाएगा.

भाजपा से किसी को भी टिकट मिले, अगर बसपा से हाजी करामत अली को टिकट मिली तो भाजपा उम्मीदवार की जीत पक्की है, ऐसा इसलिए क्योंकि हाजी करामत अली को बसपा से टिकट मिलने के बाद वोटों का ध्रुवीकरण होगा, जैसा यूपी में होता है. अधिकतर मुस्लिम वोट हाजी करामत अली को जाएंगे, अधिकतर हिन्दू वोट भाजपा को जाएंगे, कुछ मुस्लिम वोट कांग्रेस को भी जाएंगे जिसकी वजह से चंद हजार मुस्लिम वोट कांग्रेस और बसपा में बंट जाएंगे और भाजपा की आसानी से जीत होगी.

भाजपा वाले यही दुवा करेंगे कि NIT विधानसभा से हाजी करामत अली को ही टिकट मिले, अगर बसपा ने किसी हिन्दू को टिकट दिया तो मुस्लिम वोट कांग्रेस की तरफ जाएंगे और कांग्रेस मजबूत होगी, इससे भाजपा के लिए ख़तरा रहेगा. एक तरह से कहें तो हाजी करामत को बसपा की टिकट मिलने के बाद कांग्रेस को बड़ा नुकसान होगा. कांग्रेस ने जो सोचकर कश्मीर में धारा-370 हटाने का विरोध किया है, उनका उद्देश्य बेकार जाएगा.

अब देखते हैं कि मायावती और दुष्यंत चौटाला NIT विधानसभा से हाजी करामत अली को टिकट देकर भाजपा की मन की मुराद पूरी करते हैं या नहीं, वैसे आज की रैली में तुस्टीकरण करने वाले भाषण दिए गए, NRC के मुद्दे पर विशेष समुदाय को डराया गया, एक नेता ने कहा कि भाजपा सरकार NRC लागू करेगी तो विशेष समुदाय से 1952 के बाद से आईडी प्रूफ माँगा जाएगा, जो आईडी प्रूफ नहीं दे सकेगा उसे घुसपैठिया घोषित कर दिया जाएगा. इसी तरह से कई अन्य बातें कही गयी जो वोटों के ध्रुवीकरण को आसान बना देंगी. देखिये वीडियो.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

NIT Faridabad

Politics

Post A Comment:

0 comments: