फरीदाबाद, 22 जून। उपायुक्त अतुल द्विवेदी ने बताया कि सरकार की हिदायतों के अनुरूप जिला में कृषि विभाग प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के खरीफ की चार और रबी की पांच फसलों को शामिल किया गया है । इस योजना में फसलों के ऋण लेने वाले किसानों को जरूरी और गैर फसली ऋण वाले किसानों को वैकल्पिक रूप में शामिल किया गया है ।
उन्होंने बताया कि फसली ऋणी किसानों की फसलों का प्रीमियम सम्बंधित बैक द्वारा तथा गैर ऋणी किसानों को स्वयं अपनी फसलों का प्रीमियम सम्बंधित कम्पनी के पास जमा करवाना होगा । प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ की फसलों में धान, बाजरा, मक्का और कपास जबकि रबी की फसलों में गेहूं, सरसों, चना,जौ तथा सूरजमुखी की फसल को शामिल किया गया है । उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत प्राकृतिक आपदा बाढ, ओलावृष्टि, भूस्खलन, आसमानी बिजली और बादल फटने आदि से फसलों में नुकसान हो जाने पर किसानों को नुकसान की धनराशि दी जाती है । इसके लिए किसान को फसल खराब हो जाने पर 72 घण्टे के अन्दर कृषि विभाग को सूचना देनी होगी । कृषि विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा भी सूचना प्राप्त होने पर दो सप्ताह के भीतर फसल खराब हो जाने की रिपोर्ट तैयार करके किसान को उसकी फसल की बीमा राशि सम्बंधित बीमा कम्पनी से दिलवानी सुनिश्चित करवानी होगी ।
उपायुक्त अतुल द्विवेदी ने आगे बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की जानकारी के अनुसार खरीफ की फसल धान का प्रीमियम प्रति एकड़ 630 रूपये पर फसल का नुकसान हो जाने पर किसानों को 31 हजार 485 रुपये की धनराशि का, कपास की फसल का प्रीमियम प्रति एकड़ 630रूपये पर 31 हजार रुपये, मक्का की फसल का प्रीमियम प्रति एकड़ 310 रूपये पर 15 हजार रुपये और बाजरा की फसल का प्रीमियम प्रति एकड़ 300रूपये पर किसानों को नुकसान की 14 हजार 974 रुपये की धनराशि मिलेगी । उन्होंने आगे बताया कि रबी की फसल गेहूं का प्रीमियम प्रति एकड़ 382 रूपये पर 25 हजार 406 रुपये, जौ का प्रीमियम प्रति एकड़ 247 रूपये पर 16 हजार 491 रुपये, सरसों का प्रीमियम प्रति एकड़ 234 रूपये पर 15 हजार 581 रुपये, सूरजमुखी का प्रीमियम प्रति एकड़ 240 रूपये पर 15 हजार 985 रुपये तथा चना का प्रीमियम प्रति एकड़ 180 रूपये पर 11 हजार 979 रुपये की धनराशि किसानों को फसल खराब हो जाने पर भरपाई राशि मिलेगी ।
उन्होंने कहा कि फसली ऋणी किसान 30 जून तक सम्बंधित बैंक में जा कर फसलों के बीमे बारे प्रीमियम फार्म भरकर दे और जिन किसानों ने फसली ऋण नहीं लिया वे आगामी 15 अपने नजदीकी कामन सर्विस सेन्टर, अटल सेवा केंद्र तथा सरल केंद्र या अन्तोदय सरल केंद्रों पर जा कर आन लाइन अपनी-अपनी फसलों के बीमे बारे प्रीमियम प्रति एकड़ जमा करवा सकते हैं ।
Post A Comment:
0 comments: