Followers

7 जून को लगाई जाएगी कृषि बीज फार्म सुरूरपुर की बोली, समय पर पहुंचे इक्षुक किसान

faridabad-kisan-invites-krishi-farm-sarurpur-boli-7-june-2019

फरीदाबाद, 4 जून।  कृषि एवं कल्याण विभाग के उपनिदेशक डॉ अनिल कुमार ने बताया कि कृषि बीज फार्म सुरूरपुर की वर्ष 2019 -20 के लिए दूसरी बोली लगाई जानी है। 

यह बोली आगामी 7 जून को प्रातः 11:30 बजे तय की गई है । इच्छुक किसान निर्धारित स्थान पर कृषि बीज फार्म पर पहुंचकर बोली में भाग ले सकते हैं ताकि समय रहते किसान फर्म का उपयोग प्रयोग कर सकें। 

उन्होंने बताया कि कृषि विभाग द्वारा बोली के लिए प्रति एकड़ धनराशि भी निर्धारित की गई है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: