Followers

सुधर जाएं पुलिसवाले, गुंडों-बदमाशों को कितना भी और कहीं भी पीटो, निर्दोष जनता को मत पीटो

delhi-police-video-mukherjee-nagar-thana-viral-on-social-media-news

फरीदाबाद: अक्सर देखा जाता है कि पुलिस गुंडों, बदमाशों, बलात्कारियों को पीटती है या बड़े बड़े बदमाशों का बीच सड़क पर एनकाउंटर कर देती है तो जनता खुश होती है और पुलिसवालों की तारीफ करती है लेकिन जब पुलिस वाले किसी निर्दोष को पीटते हुए दिख जाते हैं तो जनता बहुत नाराज होती है, जनता की भावनाओं का ध्यान रखते हुए पुलिसवालों को भी चाहिए कि निर्दोष जनता की बीच सड़क पर लात-घूंसों, डंडों और बेल्ट से पिटाई ना करें क्योंकि ऐसे कामों से उनकी नौकरी भी जा सकती है.

दिल्ली के मुख़र्जी नगर थाने में यही घटना सामने आयी है, एक ऑटो ड्राईवर सरबजीत सिंह और उसके नाबालिक बेटे बलवंत सिंह पर दर्जनों पुलिस वाले डंडे बरसाते दिखे, यही नहीं ऑटो ड्राईवर सरबजीत सिंह को नीचे गिराकर उसे लातों से मारा गया, उसे घसीटा गया. मार खाते उसे हुए उसे भी गुस्सा आ गया और उसनें अपनी कृपाण निकाल ली हालाँकि उसनें किसी पर हमला नहीं किया बस डराने का प्रयास करता दिखा. कुछ लोग उसकी इस हरकत की आलोचना भी कर रहे हैं.

पुलिसवालों की यह गुंडई देखकर कुछ लोग पुलिसवालों को बुरा भला कह रहे हैं तो कुछ लोग पुलिस वालों का समर्थन कर रहे हैं, कुछ लोग कह रहे हैं कि सरबजीत सिंह ने पुलिसवालों को चाकू क्यों दिखाया, हालाँकि कानून के मुताबिक़ पुलिस किसी भी आदमी की पिटाई नहीं कर सकती. गुंडों बदमाशों की पिटाई करने की उन्हें पूरी छूट है लेकिन निर्दोष ऑटो ड्राईवर और उसके नाबालिक बेटे की जिस तरह से पुलिस ने पिटाई की है वह किसी को हजम नहीं हो रहा है और सोशल मीडिया पर दिल्ली पुलिस की फजीहत हो रही है.

दिल्ली पुलिस ने भी समय रहते एक्शन लिया और इस मामले में तीन पुलिसकर्मियों ASI संजय मलिक, ASI देवेंदर, कांस्टेबल पुष्पेन्द्र  को सस्पेंड कर दिया लेकिन जनता इसे सिर्फ खानापूर्ति बता रही है क्योंकि वीडियो में दर्जनों पुलिसवाले ऑटो ड्राईवर को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं, पुलिसकर्मी ऑटो ड्राईवर को बिना पीटे थाने ले जा सकते थे. अगर उसनें कोई गलती की थी तो आम जनता की तरह पहले उसके खिलाफ शिकायत और उसके बाद FIR दर्ज करके कार्यवाही की जा सकती थी लेकिन पुलिसवालों ने खुद ही कानून अपने हाथ ले लिया और बीच सड़क पर ही फैसला करने लगे. देखें वीडियो-

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Delhi News

Post A Comment:

0 comments: