फरीदाबाद: आम आदमी पार्टी और जजपा के संयुक्त प्रत्याशी पंडित नवीन जयहिंद ने आज NIT विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार किया. टिकरी खेड़ा गाँव वालों ने नवीन जयहिन्द का जोरदार द्वागत किया. उन्होंने कहा कि हम काफी समय से आम आदमी पार्टी का इन्तजार कर रहे थे, हमारा वोट झाडू को ही जाएगा.
नवीन जयहिन्द आज इन स्थानों का दौरा करके अपने लिए वोट मांगेंगे -
9:00 बजे खोरी
9:30 बजे सिरोही
10:00 बजे टिकरी खेरा
10:30 बजे आलमपुर
11:00 बजे दोज
1:30 बजे फतेहपुर टागा
2:00 बजे मदालपुर
2:30 बजे कुरैशीपुर
3:00 बजे पाली
3:30 बजे नागला
4:00 बजे डबुआ गाँव
5:00 बजे डबुआ मंडी
6:00 बजे जवाहर कॉलोनी
6:30 बजे पारवती कॉलोनी
7:00 बजे गौंची कॉलोनी
7:30 बजे सेक्टर - 15
Post A Comment:
0 comments: