Followers

NIT विधानसभा क्षेत्र में महिलाओं ने नवीन जयहिन्द के सिर पर हाथ रखकर दिया विजयश्री का आशीर्वाद

naveen-jaihind-chunav-prachar-in-nangla-gujaran-nit-vidhansabha

फरीदाबाद: आम आदमी पार्टी और जननायक जनता पार्टी के संयुक्त उम्मीदवार पंडित नवीन जयहिन्द ने आज NIT विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों गाँवों का दौरा किया और अपने लिए समर्थन माँगा.

गांव नंगला गुजरान पहुँचते पर लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया और सैकड़ों महिलाओं ने उनके सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया.

इस अवसर पर अपने लिए समर्थन मांगते हुए नवीन जयहिन्द ने कहा - भाजपा के राज में महिलाओं के साथ अत्याचार, छेड़खानी, रेप बढ़ गए है। इन चौकीदारों पर झाड़ू फेरना है तब जाके हमे सुरक्षा मिलेगी.

मैट्रो स्टेशन पर पहुंचे पंडित नवीन जयहिंद, किया प्रचार 

naveen-jaihind-in-metro-train

फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी व जननायक जनता पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी पंडित नवीन जयहिंद ने शनिवार की सुबह मैट्रो स्टेशनों का दौरा करके दैनिक यात्रियों से बातचीत करके जहां उनकी समस्याओं को जाना वहीं उन्होंने दिल्ली सरकार द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों के बल पर वोट मांगे।

फरीदाबाद से हजारों की संख्या में लोग रोजाना अपने कामकाज व नौकरी के लिए दिल्ली में जाते हैं। पंडित नवीन जयहिंद आज सुबह राजा नाहर सिंह मैट्रो स्टेशन से मैट्रो में सवार हुए और संत सूरदास मैट्रो स्टेशन, एस्कोर्ट मुजेसर, बाटा चौक, नीलम चौक से होते हुए ओल्ड फरीदाबाद तक मैट्रो में सफर किया।

इस दौरान नवीन जयहिंद ने जब मैट्रो सवार यात्रियों से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों पर चर्चा की तो फरीदाबाद से दिल्ली जाने वाले अधिकतर यात्रियों ने स्वीकार किया कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी फैसले करके राजधानी के लोगों को नई राह दिखाई है।

पंडित नवीन जयहिंद ने मैट्रो यात्रियों को जब फरीदाबाद स्मार्ट सिटी में हुए विकास के बारे में पूछा तो लोग हंसने लगे और कहा कि स्मार्ट सिटी केवल कागजों में है। असल में यहां के लोग नरकीय जीवन भोग रहे हैं। इसी दौरान पंडित नवीन जयहिंद ने फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर जाकर भी चुनाव प्रचार किया। 

naveen-jaihind-railway-station-faridabad

इस अवसर पर जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजाराम, आप के लोकसभा संगठन मंत्री गिरीराज शर्मा, विनोद भाटी, हरिंदर भाटी, पार्टी के सोशल मीडिया विंग प्रभारी कुलदीप कादयान, सुधीर यादव समेत कई नेता मौजूद थे।

जजिया कर का विरोध करने वाले खुद वसूल रहे जजिया कर:जयहिंद

औद्योगिक नगरी फरीदाबाद को टोल से मुक्ति दिलाने का वादा करके भूल चुके भाजपा नेताओं को उनके वादे याद दिलाने के लिए आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने शहर वासियों के सहयोग से टोल के निकट खड़े होकर विरोध प्रदर्शन किया। आज फरीदाबाद शहर के चारों तरफ टोल प्लाजा की भरमार होने के कारण दिल्ली व गुरुग्राम जाने वाले दैनिक यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

aap-protest-against-faridabad-toll

पांच साल तक मोदी सरकार में मंत्री रहे और टोल का विरोध करने वाले भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने विपक्ष में रहते हुए इसे जजिया कर करार देते हुए कहा था कि वह सत्ता में आते ही फरीदाबाद को टोल मुक्त करेंगे। पांच साल पूरे होने के बाद भी फरीदाबाद वासियों को टोल से मुक्ति नहीं मिली तो आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज विधानसभा अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना के नेतृत्व में गुरुग्राम टोल पर हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन करते हुए भाजपा नेताओं को उनके द्वारा किया गया वादा याद दिलाया। 

आप कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर टोल का विरोध करते हुए चौकीदारों को चोर करार दिया। सुबह के समय इस मार्ग से निकलने वाले राहगीरों ने भी आप कार्यकर्ताओं का समर्थन करते हुए कहा कि पिछले पांच साल के दौरान फरीदाबाद में टोल की संख्या कम होने की बजाए बढ़ी है। यही भाजपा की बड़ी उपलब्धि है। इसी दौरान आम आदमी पार्टी व जननायक जनता पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी पंडित नवीन जयहिंद ने कहा कि विपक्ष में रहकर टोल को जजिया कर बताने वाले नेता आज खुद जजिया कर वसूल रहे हैं। भाजपा नेताओं ने चौकीदार बनकर यहां के लोगों को टोल की आड़ में लूटने का काम किया है। केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार होने के बावजूद शहर को टोल से मुक्ति नहीं मिली है। यह भाजपा के चौकीदारों के लिए बेहद शर्मनाक है। इस अवसर पर आप के संगठन मंत्री सुनील ग्रोवर, उपाध्यक्ष राजूद्दीन, राजकुमार पांचाल, जब्बार खान, सागर दुआ, मंजीत सैनी, जोगिंदर चंदीला, सोहनलाल सूबेदार, विनोद हरसाना समेत कई नेताओं ने टोल का विरोध किया।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Election

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: