फरीदाबाद: 31st दिसम्बर को फ़रीदाबाद के सेक्टर 84, परम हँस पब्लिक सेकंडरी स्कूल के वारियर्स बॉक्सिंग क्लब में वारियर्स स्पोर्ट्स प्रोमोशन कीं वारियर फाईट नाइट में देश के मशहूर बॉक्सर सागर नर्वत ने अपनी लगातार 9वीं फाईट जीत कर फ़रीदाबाद का नाम रोशन किया.
उनका मुक़ाबला दिल्ली के मसहूर बॉक्सर अमित रावत के साथ हुआ जिसमें सागर नर्वत ने अपने प्रतिद्वंदी बॉक्सर अमित रावत को दूसरे राउण्ड में नॉक आउट कर जीत अपने नाम करी. इस प्रतियोगिता में देश के अलग राज्यों से आए 26 बॉक्सरों ने हिस्सा लिया.
उनका मुक़ाबला दिल्ली के मसहूर बॉक्सर अमित रावत के साथ हुआ जिसमें सागर नर्वत ने अपने प्रतिद्वंदी बॉक्सर अमित रावत को दूसरे राउण्ड में नॉक आउट कर जीत अपने नाम करी. इस प्रतियोगिता में देश के अलग राज्यों से आए 26 बॉक्सरों ने हिस्सा लिया.
यह प्रतियोगिता प्रोफेशनल बॉक्सिंग इंडिया के तत्वावधान में हुईं. इस प्रतियोगिता में जीते हुये बॉक्सरों के नाम हैं -धर्मवीर, अरूण अंतिल, गौरव दीक्षित, सोहित, उर्वशी सिंग, सतनाम, अभिषेक, सन्नी, निशान्त, राकेश लोचब और जबकि गुलाब लोहोत और राहुल कुमार मुक़ाबला बराबर रहा.
वर्रीयोर स्पोर्ट्स प्रोमोशन के ओनर नितेश नर्वत ने बताया यह एवेंट सफल रहा और लोगों ने बॉक्सिंग का पूरा आनंद उठाया.
इस प्रतियोगिता में विशेष उपस्थित आतिथि सुनील नागर(अडवोकेट), टीकाराम नागर, तरुण लाम्बा (बेफ़ास्टफीट जीम के मालिक और इस प्रतियोगिता के सपोंसोर), ललित चौधरी, हुक्म चन्द नर्वत (प्रधानचर्या परम हँसा स्कूल) , डाक्टर राकेश कुमार (स्पोर्ट्स इंजरी सपेक्लिस्ट), जय सिंग सेखावत (रोयल स्पोर्ट्स प्रोमोशन), कोच रोशन, कोच चन्दन सिंग, कोच नशिम अहमेद, ललित डागर (टोटल नयुटरीशन), दक्ष गांधी (गायक), दीप राजपूत (गायक) आदि गणमान्य लोंग मोजुद रहे.
इस प्रतियोगिता में विशेष उपस्थित आतिथि सुनील नागर(अडवोकेट), टीकाराम नागर, तरुण लाम्बा (बेफ़ास्टफीट जीम के मालिक और इस प्रतियोगिता के सपोंसोर), ललित चौधरी, हुक्म चन्द नर्वत (प्रधानचर्या परम हँसा स्कूल) , डाक्टर राकेश कुमार (स्पोर्ट्स इंजरी सपेक्लिस्ट), जय सिंग सेखावत (रोयल स्पोर्ट्स प्रोमोशन), कोच रोशन, कोच चन्दन सिंग, कोच नशिम अहमेद, ललित डागर (टोटल नयुटरीशन), दक्ष गांधी (गायक), दीप राजपूत (गायक) आदि गणमान्य लोंग मोजुद रहे.
Post A Comment:
0 comments: