Followers

रोशन हुआ फरीदाबाद का नाम, सादवी बनी मिसेज इंडिया क्वीन 2018 की रनर-अप, खूबसूरत चेहरे का टाइटल

faridabad-saadvie-mrs-india-queen-2018-runner-up-most-photogenic-face

फरीदाबाद, 8 अक्टूबर: देश में फिर से फरीदाबाद का नाम रोशन हुआ है, फरीदाबाद शहर में एयरफ़ोर्स स्टेशन के पास रहनी वाली सादवी को मिसेज इंडिया क्वीन 2018 प्रतियोगिता में रनर-अप का ख़िताब मिला है साथ ही उन्हें मोस्ट फोटोजेनिक फेस का टाइटल भी मिला है.


दिल्ली के टिवोली ग्रैंड में आयोजित इस प्रतियोगिता में भारत के विभिन्न राज्यो से 18 फाइनल प्रतिभागियो ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में जयपुर की डॉ योगिता को प्रथम स्थान हासिल हुआ, सादवी दूसरे स्थान पर रहीं.

इस प्रतियोगिता को आर जे फैशन फिएस्टा की डायरेक्टर जया हांडा ने आयोजित किया था. फाइनल 2 अक्टूबर को दिल्ली के तिवोली रिजोर्ट एंड होटल में था.

सादवी इस वक्त मुंबई में हैं, जल्द ही फरीदाबाद आएंगी तो उनसे आप लोगों को मिलवाया जाएगा. देखें VIDEO.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Entertainment

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: