Followers

कल अपनी-अपनी भैंस लेकर पहुंचे बड़खल झील, पढ़ें क्यूँ

aap-leader-dharambir-bhadana-raise-issue-of-badkhal-lake

फरीदाबाद, 10 जुलाई: बडखल विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी प्रभारी धर्मवीर भडाना कल शहर की खूबसूरत झील बडखल झील में भैंस चराने का कार्यक्रम रखा है.

भडाना ने अपने इस कार्यक्रम में शहर के सभी लोगों से अपनी-अपनी भैंस लेकर कार्यक्रम में पहुँचने की अपील की है. भडाना का यह कार्यक्रम कल सुबह 6:30 बजे स्टार्ट होगा. 

इस कारण बडखल झील में भैंस चराने जायेंगें धर्मवीर भडाना

बता दें कि भडाना ने बडखल झील में भैंस चराने के कार्यक्रम का मेन मकसद ये है कि भाजपा सरकार ने सत्ता में आने से पहले जनता से वादा किया था की बडखल झील को पूरी तरह पानी से भरवा दिया जाएगा. लेकिन झील अभी भी सूखी की सूखी ही रह गयी है. इसीलिए भडाना ने झील में कल भैंस चराने का कार्यक्रम रखा है. 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Badhkal News

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: