Followers

ललित नागर से बोले दीप भाटिया, मंत्री गुर्जर ने स्कूल खोला है. तुम दोनों भाई किसानो को लूटते हो

deep-bhatiya-attack-lalit-nagar-congress-for-cheeting-kisan

फरीदाबाद: फरीदाबाद के सांसद एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के निजी स्कूल खोलने पर कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने उन पर संगीन आरोप लगाये थे. 

इसी सन्दर्भ में बोलते हुए हरियाणा खेल संघ के कार्यकारी उपाध्यक्ष दीप भाटिया ने कांग्रेस विधायक ललित नागर एवं कांग्रेस पार्टी पर जोरदार हमला बोला है। 

भाटिया ने कांग्रेस विधायक पर सस्ती लोकप्रियता बटोरने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि  केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर  स्वच्छ एवं कानून के मापदंडों के अनुसार स्कूल खोलकर अपना व्यवसाय कर रहे हैं। जबकि  विधायक ललित नागर व उनका भाई किसानों से जमीनें हड़पकर बिल्डरों को बेचने के गैरकानूनी धंधें में लगा हैं। सरकारी एजेंसियां उनके ठिकानों पर छापेमारी भी कर चुकी हैं। इसके साथ साथ विधायक के परिवार द्वारा की गई करतूतों की जांच भी चल रही हैं। 

भाटिया ने कहा कि दूसरों पर आरोप लगाकर ओछी राजनीति चमकाना बेहद आसान है. पहले खुद के गिरेबांन में झांकना चाहिए फिर दूसरों के संदर्भ में बातें की जानी चाहिएं। 

भाटिया ने कहा कि जिस डीपीएस स्कूल को खोलने पर विधायक नागर बयान जारी कर गुर्जर पर आरोप लगा रहे हैं, पहले वह ये देखें कि कांग्रेस सरकार में केंद्रीय मंत्री रहते हुए सलमान खुर्शीद इस डीपीएस संस्था के चेयरमैन थे। खुर्शीद आज भी कांग्रेस के बड़े नेता हैं। इसी प्रकार से कांग्रेस सरकार में रेल मंत्री रहे पवन बंसल एवं अंबिका सोनी भी डीपीएस स्कूल चलाते हैं। कांग्रेस के ऐसे तमाम बड़े नेता हैं. जो निजी स्कूल के व्यवसाय से जुड़े हैं। इसलिए विधायक पहले अपने घर को देखें और फिर दूसरों पर आरोप लगाएं। 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: