Followers

फरीदाबाद भाजपा लीगल सेल की कार्यकारिणी घोषित, पढ़ें, किसका किसका है नाम

Faridabad Legal Cell Working Committee organised under BJP President Gopal Sharma news in Hindi
faridabad-legal-cell-working-committee-organized-under-gopal-sharma

फरीदाबाद: भाजपा लीगल सेल की बैठक आज जिला कार्यालय सेक्टर-9 मे आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने की। भाजपा लीगल सेल के प्रदेश संयोजक धूमनसिंह किरमिच के दिशानिर्देश अनुसार जिला संयोजक प्रकाश वीर नागर (ADV.) ने जिले की कार्यकारणी की घोषणाकी।

इस कार्यकारिणी में अधिवक्ता जीत कुमार रावत, राजकुमार तंवर, के० एल० शर्मा, राजेंद्र प्रसाद गौतम, वंदना सिंह, ज्योति सागर कौशिक को जिला सह-संयोजक बनाया गया है और 30 अधिवक्ताओं को जिला कार्यकरी सदस्य बनाया गया है सतीश नागर, मनीष राघव, प्रदीप शाणडिल्य, राजेश भाटी को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है.

इस अवसर पर भाजपा विधि विभाग के जिला संयोजक संतराम शर्मा एवं जिला संयोजक प्रकाश वीर नागर ने नवनियुक्त सदस्यों को बधाई दी और भाजपा की नीतियों से अवगत कराया और कहा की लीगल सेल एवं विधि विभाग मिलकर गरीब लोगो को फ्री क़ानूनी सहायता देने के लिए जिले मे जगह जगह कैम्प लगाएगी। इस अवसर पर भाजपा ज़िला महामंत्री सोहनपाल छोकर, रमेश भारद्वाज, मनीष छोकर, प्रमोद मावी, भीमसेन, गंगाराम बघेल, आर० एस० मावी, शिव कुमार मुदगिल, पूजा मखीजा आदि सभी अधिवक्ता मोजूद रहे।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: