Followers

एक्शन में आये फरीदाबाद क्राइम ब्रांच के कई अधिकारी, 23 बदमाशों को हथियारों सहित दबोचा

faridabad-police-crime-branch-arrested-23-badmash-with-weapons

फरीदाबाद, 3 नवम्बर: अवैध हथियार रखने वालो को काबू करने के लिए चलाए गए विशेष अभियान के तहत फरीदाबाद क्राईम ब्रांच ने 23 आरोपियों को गिरफ्तार कर 23 हथियार बरामद किए। पुलिस आयुक्त डॉ हनीफ कुरैशी के दिशा निर्देश पर कार्य करते हुए क्राईम ब्रांच फरीदाबाद ने अवैध हथियार रखने वालो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करते हुए 23 आरोपियों को गिरफ्तार कर 23 हथियार बरामद करने में कामयाबी हासिल की है।

आप को बताते चले कि  पुलिस आयुक्त के दिशा निर्देश पर एवं इंस्पेक्टर नवीन कुमार के नेत्रत्व में दिनांक  01.10.17 से 31.10.17 तक अवैध हथियार रखने वालो के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया था।

अभियान के दौरान सभी क्राईम ब्राचों ने कुल 23 अवैध हथियार बरामद किये जिनमें क्राईम ब्रांच बाॅर्डर ने 1 हथियार, क्राईम ब्रांच डी.एल.एफ ने 1 हथियार, क्राईम ब्रांच सै0 30 ने 4 हथियार, क्राईम ब्रांच सै0 48 ने 3 हथियार, क्राईम ब्रांच सै0 56 ने 1 हथियार, क्राईम ब्रांच एन.आई.टी ने 6 हथियार, क्राईम ब्रांच सै0 65 ने 4 हथियार, क्राईम ब्रांच खेडीपुल ने 2 हथियार, क्राईम ब्रांच 6 ने 1 हथियार बरामद किया है।

इंस्पेक्टर नवीन कुमार ने बताया कि क्राईम ब्रांच सै0 30 प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र, क्राईम ब्रांच प्रभारी एन.आई.टी निरीक्षक सुरेश भडाना व क्राईम ब्रांच सै0 65 प्रभारी वरूण कुमार व उनकी टीम ने अभियान के तहत सराहनीय कार्य किया है। जिसपर श्रीमान पुलिस आयुक्त ने तीनो क्राईम ब्रांच के प्रभारियों व उनकी टीम को प्रशांसा पत्र देकर व कैश रिवार्ड कर हौंसला अफजाई की।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: