फरीदाबाद:-10 दिसम्बर: नाबालिग लड़की के साथ अपराध करने वाले आजाद खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस चौकी सेक्टर-3 में नाबालिक लडकी की मां ने एक लिखित शिकायत दी जिसमें अपनी नाबालिक लड़की के साथ एक व्यक्ति आजाद खान द्वारा गलत हरकत करने के बारे में आरोप लगाए है। जिस पर थाना सेक्टर-8 में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस चौकी सेक्टर 3 की टीम ने मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को सेक्टर-3 एरिया से गिरफ्तार किया है। आरोपी आजाद खान हलवाई का काम करता है। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेजा जाएगा।
आपको बता दें कि यह मामला कल यानि सोमवार का है, नाबालिग बच्ची के साथ आजाद खान द्वारा किये गए अपराध के बाद लोग काफी आक्रोशित दिखे, आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर सैकड़ों लोग रात लगभग 11 बजे सेक्टर-3 पुलिस चौकी में पहुंचे थे, बजरंग दल के लोग भी मौजूद थे, फरीदाबाद न्यूज़ ने पुलिस चौकी से इस मामलें में लाइव रिपोर्टिंग की थी, नीचे आप वीडियो देख सकते हैं.
Post A Comment:
0 comments: