Followers

फरीदाबाद के बेरोजगारों के लिए सुनहरा मौका, स्वरोजगार की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रही योजनाएं

 matsya-sampada-yojana-started-in-faridabad

फरीदाबाद, 01 अप्रैल। मत्स्य विभाग द्वारा जिला में बेरोजगार युवकों को रोजगार सृजन हेतु प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत नए तालाब की खुदाई, खाद-खुराक, रिशर्कुलेट्री एक्वाकल्चर सिस्टम (आर.ए.एस), मोटर साईकिल विद आईस व साईकिल सहित आईस बॉक्स हेतु वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है।

डीसी जितेंद्र यादव ने बताया कि विभाग द्वारा नए तालाब की खुदाई हेतू प्रति हेक्टेयर सात लाख रूपये पर सामान्य को 2.80 लाख रूपये तथा अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति महिला को 4.20 लाख रूपये की वित्तिय सहायता प्रदान की जा रही है। इसी कडी में खाद-खुराक हेतू प्रति हेक्टेयर चार लाख रूपये पर सामान्य को 1.60 लाख रूपये तथा अनुसूतिच जाति व अनुसूचित जनजाति की महिला को 2.40 लाख रूपये की वित्तिय सहायता, प्रत्येक रिशर्कुलेट्री एक्वाकल्चर सिस्टम (आर.ए.एस) के मूल्य 50 लाख पर सामान्य को 20 लाख रूपये तथा अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति महिला को 30 लाख रूपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। 

इसी प्रकार प्रत्येक मोटर साइकिल के साथ आईस बाक्स के 03 लाख रूपये मुल्य पर समान्य को 1.20 लाख रूपये तथा अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति महिला को 1.80 लाख रुपए की वित्तिय सहायता प्रदान की जाती है। डीसी ने बताया कि कोई भी इच्छुक व्यक्ति सरकार द्वारा दी जा रही इस स्कीम का लाभ ले सकता है। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए जिला मत्स्य अधिकारी फरीदाबाद के कार्यालय में किसी भी कार्यदिवस में सम्पर्क कर विभागीय योजनाओं लाभ प्राप्त कर सकता है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: