Followers

क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 ने नशे के सौदागर सिकंदर को दबोचा

Crime Branch Sector 85 Faridabad arrested accused Sikandar in ganja taskari case, Police send him to Nimka Jail
crime-branch-sector-85-faridabad-arrested-sikandar
Crime Branch Sector 85 Faridabad arrested accused Sikandar in ganja taskari case, Police send him to Nimka Jail.

Faridabad News 9 June 2021: गाँजे का सेवन कर नशे में खुद को धुआं करने में सहयोग करने वाले नशे के सौदागरों पर पुलिस आयुक्त ओपी सिंह ने कड़ी कारर्वाई करने के निर्देश दिए है। इन्हीं दिशा-निर्देश के तहत कार्य करते हुए Crime Branch Sector 85 Faridabad की टीम ने कार्रवाई करते हुए गाँजा बेचने वाले आरोपी सिकंदर को गाँजा पत्ती की डिलीवरी करते हुए मौके से गिरफ्तार किया।

आरोपी एक्टिवा स्कूटी पर सवार था। पुलिस ने स्कूटी रोक कर उससे वाहन के कागजात दिखाने को कहा तो आरोपी घबरा गया। इसके बाद पुलिस टीम को आरोपी पर संदेह हुआ। जब उस स्कूटी की तलाशी ली गई, तो स्कूटी से 2 किलो गाँजा पत्ती बरामद हुई।

Crime Branch Sector 85 Faridabad टीम ने स्कूटी में गाँजे सहित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के विरुद्ध थाना सेक्टर 17 में एनडीपीएस एक्ट के तहत धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

Crime Branch Sector 85 Faridabad से पूछताछ में आरोपी ने बताया कि लॉकडाउन के कारण कोई नियमित काम नही मिलने के कारण वह इस धंधे मे आया। आरोपी कम समय में अधिक पैसे कमाने के चक्कर में करीब 10 दिन पहले कोसी यूपी से किसी अनजान व्यक्ति से 5 किलो गांजा ₹25000 में खरीद कर लाया था

कुछ गांजा आरोपी ने खुद पी लिया तथा कुछ गांजा फरीदाबाद व पलवल में आने जाने वाले राहगीरों को बेच दिया। आरोपी सिकंदर पलवल से अपनी स्कूटी एक्टिवा में 2 किलो गांजा रखकर पलवल से फरीदाबाद के पल्ला में बेचने के लिए आ रहा था कि अपराध शाखा सेक्टर 85 की टीम ने आरोपी को सेक्टर 17 बाईपास रोड से अवैध गांजा व स्कूटी सहित काबू  कर लिया।

आरोपी को पूछताछ पूरी करने के पश्चात् अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: