Followers

जानिये! कौन से राज्य के मुख्यमंत्री ने जनता को मुफ्त कफन बांटने का किया ऐलान

Jharkhand CM Hemant Soren promissed to distribute free kafan to public

jharkhand-cm-announced-to-distribute-free-kafan-to-public
 

रांची: ऐसा लगता है कि एक राज्य को पता है कि कोरोना या दवाओं के साइड-इफ़ेक्ट से बन रही नयी बीमारी से कई लोगों की मौत होने वाली है इसलिए उस राज्य के मुख्यमंत्री ने जनता को मुफ्त कफ़न बांटने का ऐलान किया है, यह  राज्य है झारखंड और मुख्यमंत्री का नाम है हेमंत सोरेन।

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ऐलान किया है कि राज्य के सभी लोगों को कफ़न मुफ्त में दिया जाएगा, सोरेन के इस बयान के बाद बवाल मच गया है, झारखण्ड भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा, अजीब विडंबना है कि जहां एक ओर केंद्र सरकार देशवासियों की जान बचाने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रही है. वहीं दूसरी ओर झारखण्ड की कांग्रेस-सोरेन गठबंधन की सरकार जनता को फ्री में कफ़न बांटने में जोर लगा रही है.

कोविड -19 को लेकर कैबिनेट की हुई एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने कहा, राज्य में सभी को कफ़न मुफ्त में दिए जायेंगे। क्योंकि ऐसी खबरें थीं कि राज्य में लाॅकडाउन जैसी पाबंदियों के कारण उन्हें कफ़न खरीदने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा झारखंड अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि विडंबना यह है कि जब केंद्र नागरिकों के जीवन को बचाने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रहा है, तो झारखंड की झामुमो के नेतृत्व वाली सरकार कफन के मुफ्त वितरण पर जोर दे रही है।

हेमंत सोरेन सरकार की मुफ्त कफ़न घोषणा को “दुर्भाग्यपूर्ण” और “शर्मनाक” बताते हुए, भाजपा के प्रवक्ता कुणाल सारंगी ने कहा कि प्रशासन को मुफ्त राशन और दवा का वितरण सुनिश्चित करना चाहिए था

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

India News

Politics

Post A Comment:

0 comments: